बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. अभिनेता अमित पुरोहित का निधन हो गया है. अमित पुरोहित साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता हैं. बागी फिल्म के सुधीर बाबू ने इस दुखद खबर की जानकारी फैंस को दी. उनके निधन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इतनी कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ जाना अमित पुरोहित के प्रशंसकों को एक बड़ा सदमा दे गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर सामने आई फैंस ने अपनी संवेदनाएं देनी शुरू कर दी.
अमित पुरोहित आखिरी बार साल 2018 में आई तेलुगु फिल्म ‘सम्मोहनम’ में नजर आये थे. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अदिति ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट किया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’ अमित पुरोहित के परिवार के लिए शांति की प्रार्थना. एक मेहनती और दयालु इंसान को बहुत जल्द इस दुनिया को छोड़ कर चला गया. फिल्म में अपनी अमूल्य उपस्थिति के लिए आपका बहुत धन्यवाद.’
सुधीर बाबू ने अमित पुरोहित को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा,’ अमित पुरोहित के अचानक निधन से स्तब्ध हूं. सम्मोहनम में उन्होंने अमित मल्होत्रा (समीरा के पूर्व प्रेमी) की भूमिका निभाई थी. बहुत ही मिलनसार लड़का और हमेशा हर शॉट के लिए 100% देता था. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.’
‘सम्मोहनम’ के निर्देशन मोहनकृष्ण इंद्रगति ने ट्वीट किया,’ इस खबर पर मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं. अमित पुरोहित एक सज्जन, शानदार व्यक्त्वि वाले और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे, जिनके साथ मैंने काम किया. वो एक उदार व्यक्ति था. अमित मैं तुम्हें याद करूंगा. मैं जल्द ही आपको फिर से कास्ट करने के बारे में सोच रहा था.’