मुंबई : फिल्मकार शेखर कपूर अमिताभ घोष की ‘इबिस ट्रिलॉजी’ पर एक सीरिज बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी कहानी 19वीं शताब्दी के मध्य में ब्रिटेन, भारत और चीन के बीच अफीम युद्धों पर आधारित है.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘एंडेमॉल शाइन ग्रुप’ का ‘आर्टिस्ट स्टूडियो’, ‘एंडेमॉल शाइन इंडिया’ और ‘डव टेल मीडिया’ इसका सह-निर्माण करेंगे.
‘एंडेमॉल शाइन इंडिया’ के सीईओ अभिषेक रेगे ने कहा कि ‘इबिस ट्रिलॉजी’ सीरिज सर्वश्रेष्ठ वैश्विक रचनात्मक एवं प्रोडक्शन प्रतिभा का मिश्रण होगी.