17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#meetoo : अब कंगना रनौत ने कहा- फिल्म सेट पर कई अभिनेताओं ने किया प्रताड़ित

मुंबई : अदाकारा कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें फिल्म सेट पर अभिनेताओं से कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने ‘मी टू’ अभियान के तहत आवाज नहीं उठायी क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं थे, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे. अदाकारा ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हो […]

मुंबई : अदाकारा कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें फिल्म सेट पर अभिनेताओं से कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने ‘मी टू’ अभियान के तहत आवाज नहीं उठायी क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं थे, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे. अदाकारा ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हो सकता है और उन्होंने अपने करियर में कई लोगों के बुरे व्यवहार का सामना किया है.

कंगना (31) ने कहा, ‘उत्पीड़न कई स्तरों पर हुआ करता है. कई बार सेट पर ऐसा हुआ, हालांकि मुझे शारीरिक तौर पर तो प्रताड़ित नहीं किया गया, लेकिन कुछ लोगों के अहम से जुड़े मुद्दे थे. कई अन्य मोर्चों पर मुझे प्रताड़ित किया गया. यह ‘मी टू अभियान’ के तहत नहीं आता, लेकिन फिर भी यह उत्पीड़न ही है.’

अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे सेट पर छह घंटे तक इंतजार कराया जाता, मुझे जानबूझकर गलत समय दिया जाता ताकि मुझे इंतजार करना पड़े, मुझे हमेशा गलत तारीखें बतायी जाती ताकि मेरे हाथ से मौका निकल जाए और फिर ये अभिनेता लोग अंतिम समय पर शूटिंग रद्द कर देते थे.’

फिल्म ‘क्वीन’ की अदाकारा ने कहा, ‘मेरे खिलाफ गुटबाजी करना और मुझे फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में ना बुलाना, मेरे बिना फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर देना और फिर मुझे बताये बिना मेरी आवाज मेरी अनुमति के बगैर किसी और से डब करा देना, जो किसी भी अदाकार के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन है.’

अदाकारा ने कहा कि पिछले साल चले ‘मी टू अभियान’ के कारण फिल्म जगत के पुरुष डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘लोग डरे हुए हैं और उन्हें डरना भी चाहिए. फिल्म जगत में पुरुष डरे हुए हैं. यह रुकने वाला नहीं है. यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम इसके मूल वजह तक नहीं जाते क्योंकि यह एक पितृसत्तात्मक समाज है, जो बहुत ही अराजक है.’

उन्होंने कहा, ‘हमें वहां चोट करने की जरूरत हैं जहां वे डरे हुए हैं. क्या होगा जब महिलाओं को काम नहीं मिलेगा, जैसी बातें बंद होनी चाहिए. मुझे लगता है कि गरिमा के बिना कोई जीवन नहीं है. आपको आवाज उठाने से नहीं हिचकना चाहिए.’ कंगना ने फिल्म ‘क्वीन’ के निर्देशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कथित पीड़िता का भी समर्थन किया था.

उन्होंने कहा कि फिल्म सेट को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कानूनों और तत्काल कार्रवाई की नीति को लागू किया जाना चाहिए. कंगना की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ है, जो 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर आयेगी. फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना, दोनों ने किया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें