नयी दिल्ली : बॉलीवुड और बांग्ला सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गयीं.
मौसमी चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा. मालूम हो कि भाजपा में शामिल होने से पहले मौसमी चटर्जी ने पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी.
यहां यह जानना गौरतलब है कि मौसमी चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं. 2004 में मौसमी ने बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई थी.
26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में जन्मीं मौसमी चटर्जी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने शादी और बच्चों के जन्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
18 की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. 19 साल की उम्र में उन्होंने बांग्लासिनेमा में डेब्यू किया.इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा,जहांअपनी अदाकारी सेलाखों दिल जीते.