बॉलीवुड के ‘बाजीराव मस्तानी’ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बीते 14 और 15 नवंबर को इटली में ग्रैंड शादी करने के बाद बेंगलुरु और मुंबई में दो शानदार रिसेप्शन दिये.
दीपवीर का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु के आलीशान होटल ‘द लीला पैलेस’ में हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच खेल जगत के जाने-माने लोगों के अलावा दीपिका के परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए.
वहीं, दूसरा रिसेप्शन मुंबई में रखा गया जिसे दीपिका और रणवीर ने थोड़ा पर्सनल रखा. इस पार्टी में भवनानी परिवार के सारे रिश्तेदार और कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए. दूसरे रिसेप्शन के बादशनिवार को दीपवीर ने अपने तीसरे रिसेप्शन का अयोजन किया.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के मुंबई वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रेखा भी पहुंची. रेखा की मौजूदगीने इस महफिल में चार चांद लगादिये. रेखा अपने परिचित अंदाज में सिल्क साड़ी में नजर आयीं.
दीपवीर के आफ्टर वेडिंग पार्टी में रेखा के अलावा, क्रिकेटर कपिल देव, अभिनेत्री शबाना आजमी, पटकथा लेखक जावेद अख्तर, सेंसर बोर्ड चीफ और गीतकार प्रसून जोशी, एक्टर विक्की कौशल, जाने-माने फिल्म मेकर अब्बास मस्तान भी शामिल हुए.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का तीसरा वेडिंग रिसेप्शन में किन सेलिब्रिटीज ने बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें –
https://www.instagram.com/p/Bq2eVKHDYY4/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading