कोलकाता : बंगाली थियेटर का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कलाकार बिप्लब केतन चक्रवर्ती का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के निधन हो गया. चक्रवर्ती के परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से जिगर (लीवर) की बीमारी से पीड़ित थे. उनका निधन दक्षिणी कोलकाता के धकुरिया स्थित आवास में सुबह चार बजे हुआ. वह 72 साल के थे.
बिप्लब केतन चक्रवर्ती के परिवार में पत्नी दीपाली चक्रवर्ती और बेटी (अभिनेत्री) सुदिप्ता चक्रवर्ती, बिदिप्ता चक्रवर्ती और नर्तक बिदिशा चक्रवर्ती हैं. इससे पहले उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था.
वे थियेटर आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे और 1970-90 तक ‘चेतना’ थियेटर ग्रुप से जुड़े रहे. इसके बाद उन्होंने ‘थियेटरवाला’ समूह की स्थापना की जिसने लोकप्रिय ‘कांचेर देवाल’ बनाया. वह छोटे पर्दे पर भी लोकप्रिय थे और उन्होंने ‘चंदेर बारी’ और ‘भालोबासार अनेक नाम’ जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया.