सिंगर अरिजीत सिंह बॉलीवुड के नामचीन गायकों में शुमार किये जाते हैं. अरिजीत अपने मीठे सुर और शानदार गायकी के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रशंसकों के एक लंबी फेहरिस्त है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरिजीत को अपने ही गाने पसंद नहीं आते. अरिजीत गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. वे अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सा’ के प्रमोशन के लिए गोवा पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने यह बड़ा खुलासा किया.
इस मौके पर जब शो के होस्ट अमित साध ने अरिजीत सिंह से पूछा कि, क्या वे अपने गाने सुनते हैं? इसपर अरिजीत सिंह ने कहा,’ मुझे अपने गाने सुनने में डर लगता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि, मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती.’
अरिजीत ने यह भी बताया कि वे जगजीत सिंह, गुलाम अली और मेहंदी हसन को सुनना पसंद करते हैं. बता दें कि अरिजीत सिंह बॉलीवुड में अपना पहला गाना साल 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ का ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू’ था. इस गाने के रिलीज होते ही वे रातोंरात स्टार बन गये थे. हालांकि सिंगर ने यह गाना साल 2009 में ही गाया था लेकिन तब यह रिलीज न हो सका था.
अरिजीत सिंह की पर्सनल लाईफ की बात करें तो उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से साल 2014 में पश्चिम बंगाल के एक मंदिर में शादी कर ली थी. इससे पहले उन्होंने एक रियेलिटी शो में अपने को-कंटेस्टेंट से शादी कर ली थी. अरिजीत की पहली शादी को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने जल्दबाजी में शादी का फैसला किया था इसलिए यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक न सका.
बता दें कि, IFFI के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, फिल्ममेकर करण जौहर, और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.