14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीमेल सेक्सुअलिटी की सुंदरता पेंटिंग में

महिला डोरोथी इयानोन एक ऐसी महिला का नाम है जिन्होने करीब पचास सालों तक कामुकता और मुक्त प्रेम से संबंधित पेंटिंग का नमूना दुनिया के सामने पेश किया है. सुंदर, रहस्यमयी, कामोत्तेजक, नग्न कलाकृतियां उनकी कला की सौंदर्यता और सेक्स पेंटिंग का अनुपम उदाहरण है. 80 वर्ष की आयु में भी इयानोन कामुकता की गहराइयों […]

महिला डोरोथी इयानोन एक ऐसी महिला का नाम है जिन्होने करीब पचास सालों तक कामुकता और मुक्त प्रेम से संबंधित पेंटिंग का नमूना दुनिया के सामने पेश किया है. सुंदर, रहस्यमयी, कामोत्तेजक, नग्न कलाकृतियां उनकी कला की सौंदर्यता और सेक्स पेंटिंग का अनुपम उदाहरण है.

80 वर्ष की आयु में भी इयानोन कामुकता की गहराइयों को पेंटिंग के जरिये बखूबी उतारती है. हालांकि 1960 के दशक में उनके इस तरह के पेंटिग पर प्रतिबंध लगाया गया था किन्तु उसके बाद से इनकी पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इयानोन ने अपने पेंटिंग में महिलाओं की कामुकता और प्यार को काफी बारीकी, सरल एवं सहज ढंग से चित्रित किया है. इयानोन कहती है कि यह पोर्नोग्राफी नही है.

इयानोन ने बुद्ध धर्म से संबंधित चित्रों को भी अपनी पेंटिंग में स्थान दिया है. इयानोन की पेंटिंग में कुशलता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि उसने अपने मनोभाव से अपनी पेंटिंग में दूसरे ग्रहों के लोगों के यौन अंगों का भी चित्रण किया है.

इयानोन न केवल कामुक पेंटिंग के लिए जानी जाती है बल्कि इसने कई तरह के लेख लिखे हैं तथा फिल्मों का निर्माण भी किया है. इन्होंने पुरुषों के साथ अपने व्यक्तिगत सेक्सुअल संबंधो को लेकर भी फिल्म का निर्माण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें