न्यूयॉर्क : वेरायटी पत्रिका के वैश्विक मनोरंजन जगत को प्रभावित करने वाले शीर्ष 500 लोगों की सूची में अरबपति अंबानी बंधु मुकेश और अनिल एवं सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार शामिल हैं.
इस सूची में निर्माता-निर्देशक करण जौहर, स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर, एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, बालाजी बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर, जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका और द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के सिद्धार्थ कपूर जैसे शख्सियतों के नाम भी शामिल हैं.
वेरायटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, वेरायटी 500 दो हजार अरब डॉलर के वैश्विक मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची है.
वांडा मीडिया समूह के अध्यक्ष जैनलिन वांग, अभिनेता निर्माता ब्रैडली कूपर, सोनी कोर के अध्यक्ष काज हिरई, लेखक जेके रोलिंग, नेटफ्लिक्स के मुख्य सामग्री अधिकारी टेड सैरंडस, पॉप स्टार बेयोंस, लेखक ओर निदेशक पैट्टी जेनकिन्स, अन्नपूर्णा पिक्चर्स के मेगल एलिजन और यूट्यूब के सीईओ सुसान वोजकिकी के नाम भी इस सूची में शुमार हैं.