9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाडली के गोल से बेल्जियम ने जापान को 3-2 से रौंदा, क्वार्टर फाइनल में होगी ब्राजील से भिड़ंत

रोस्तोव ओन डोन (रूस) : नासेर चाडली के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत बेल्जियम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जापान को 3-2 से हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ब्राजील से होगा. इंजरी टाइम के चौथे मिनट में दागे चाडली […]

रोस्तोव ओन डोन (रूस) : नासेर चाडली के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत बेल्जियम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जापान को 3-2 से हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ब्राजील से होगा. इंजरी टाइम के चौथे मिनट में दागे चाडली के गोल की बदौलत बेल्जियम विश्व कप नाकआउट में पिछले 48 साल में 0-2 से पिछड़े के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी. बेल्जियम ने तीनों गोल दूसरे हाफ में दागे और अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में कजान में ब्राजील से भिड़ेगी, जापान ने भी दोनों गोल दूसरे हाफ में किये. उसे गेन्की हारागुची (48वें मिनट) और तकाशी इनयुई (52वें मिनट) ने 2-0 की बढ़त दिलाई.

बेल्जियम ने हालांकि यान वर्टोनगेन (69वें मिनट) और मरुआने फेलाइनी (74वें मिनट) के हैडर के जरिये दागे गोलों की बदौलत बराबरी हासिल की और फिर चाडली ने इंजरी टाइम में गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित किया। वर्ष 2002 और 2010 की तरह जापान की टीम इस बार भी प्री क्वार्टर फाइनल की बाधा को पार करने में विफल रही. जापान ने शुरू से ही बेल्जियम के खिलाड़ियों विशेषकर रोमेलू लुकाकु को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बेल्जियम को पहले 45 मिनट में गोल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका एडन हेजार्ड की बदौलत मिला लेकिन उनका लंबी दूरी से लगाया शाट निशाने पर नहीं रहा। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ में तेज खेल देखने को मिला. जापान को अपने हाफ में गेंद मिली और उसने तेज मूव बनाया। वर्टोनगेन अंतिम पास को रोकने में नाकाम रहे जिससे गेंद हारागुची ने पास पहुंची जिन्होंने गोलकीपर थिबाउट कोर्टोइस को छकाते हुए 48वें मिनट में जापान को बढ़त दिलाई.

इसके कुछ लम्हों बाद हेजार्ड का शाट गोल पोस्ट से टकरा गया. जापान ने 52वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर ली जब इनयुई के दमदार शाट को कोर्टोइस रोकने में नाकाम रहे। दो गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने ड्राइस मर्टेन्स और यानिक करास्को की जगह फेलाइनी और चाडली को उतारा. वर्टोनगेन ने जापान के पहले गोल के दौरान हुई गलती की भरपाई करते हुए 69वें मिनट में हैडर के जरिये गोलकीपर एइजी कावाशिमा को छकाते हुए बेल्जियम की ओर से पहला गोल दागा. बेल्जियम ने 74वें मिनट में बराबरी हासिल की जब हेजार्ड के शानदार पास को मैनचेस्टर यूनाईटेड के मिफील्डर फेलाइनी ने हैडर से गोल में पहुंचा दिया.

बेल्जियम की टीम इसके बाद हावी होने लगी कावाशिमा ने हालांकि चाडली और लुकाकु के प्रयासों को नाकाम करते हुए जापान को मैच में बनाए रखा लेकिन चाडली ने इंजरी टाइम के अंतिम लम्हों में गोल दागकर बेल्जियम को क्वार्टर फाइनल में जगह दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें