बड़े और छोटे पर्दे के जबरदस्त एंटरटेनर जावेद जाफरी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें –
जावेद जाफरी, एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वह जितनी अच्छी अदाकारी करते हैं उतना ही अच्छा डांस भी करते हैं. इसके अलावा, वह वॉयस आर्टिस्ट, वीजे, ऐड फिल्म मेकर और कॉमेडियन भी हैं.
अपने जमाने के मशहूर कॉमेडियन जगदीप जाफरी के घर 4 दिसंबर, 1963 को जन्मे जावेद जाफरी ने शोबिज में अपनी पहचान बपने बलबूते बनायी.
उन्होंने 1985 में आयी फिल्म ‘मेरी जंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. इनमें तहलका, ओह डार्लिंग ये है इंडिया, फायर, अर्थ, जजंतरम ममंतरम, सलाम नमस्ते, ता रा रम पम, सिंह इज किंग, कमबख्त इश्क, लफंगे परिंदे, बेशरम, वार छोड़ ना यार, 3 इडियट्स, बैंग बैंगजैसीफिल्मेंशामिलहैं.
जावेद जाफरी ने डिज्नी के लिए हिंदी में मिकी माउस, डॉन कारनेज, गूफी की आवाजें भी डब करायी हैं. फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ में उनके किरदार चार्ली अन्ना को काफी सराहना मिली थी.
उन्होंनेसोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’को अपने भाई नावेद जाफरी और दोस्त रवि बहल के साथ लंबे समय तक जज किया. उन्होंने फिल्मफेयर, स्क्रीन, आईफा जैसे कई अवार्ड शोज भी होस्ट किये हैं.
जावेद की शादी हबीबा जाफरी से हुई है, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं – अलाविया जाफरी, मिजान जाफरी और अब्बास जाफरी.
जावेद के पिता को शराब और जुए की लत थी. यह जावेद को पसंद नहीं था. बेटे के मना करने पर जगदीप ने एक बार शराब छोड़ी भी, लेकिन वह ज्यादा दिन नशे से दूर नहीं रह पाये. इसी बात को लेकर जावेद पिता से नफरत करने लगे थे.
जावेद जाफरी ने राजनीति में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन वह जीत नहीं पाये.