Naagin 7 Spoiler: टीवी का फैंटेसी शो ‘नागिन 7’ अब एक ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुंचने वाला है, जहां खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल जाएगा. अब तक आपने देखा कि शो में पूर्वी की जिंदगी तेजी से बदल रही है, लेकिन उसे अब भी यह अहसास नहीं हुआ है कि वह असल में एक नागिन है. दूसरी तरफ मंत्री की पत्नी के साथ रवीश रंगे हाथों पकड़ा जाता है. अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए रवीश का पिता आनन-फानन में उसकी शादी अनंता से तय कर देता है. इस शादी की खबर सुनकर आर्यमान खुश होता है, लेकिन परमीत के इरादों पर अनंता के पिता को शक होने लगता है.
आर्यमान करेगा प्यार का इजहार?
आने वाले एपिसोड में अनंता की मेहंदी की रस्म चल रही होगी. इसी बीच पूर्वी भी मेहंदी लगवाती है और अनजाने में अपने बॉस आर्यमान के ख्यालों में खो जाती है. वह खुली आंखों से सपना देखने लगती है कि आर्यमान ने उससे प्यार का इजहार कर दिया है. आर्यमान के कजिन्स मजाक-मजाक में उसके फोन से पूर्वी को मैसेज भेज देते हैं और लिखते हैं कि आर्यमान उससे प्यार करता है. मैसेज पढ़कर पूर्वी खुश हो जाती है और छत पर जाकर आर्यमान के सामने अपने दिल की बात कह देती है. लेकिन थोड़ी ही देर में आर्यमान सच्चाई बता देता है कि उसके साथ मजाक किया गया है.
खतरे में आई अनंता की जिंदगी
इसी बीच घर में आए एक सपेरे को शक हो जाता है कि या तो पूर्वी, या अनंता में से कोई एक नागिन है. वह शादी की रस्मों के बीच बीन बजाने लगता है. बीन की धुन सुनते ही पूर्वी पर नागिन का असर दिखने लगता है और वह सबके सामने अपने असली रूप के करीब पहुंच जाती है. हालांकि दूसरी नागिनें सही वक्त पर पूर्वी को वहां से ले जाती हैं, लेकिन उसकी केंचुली अनंता के हाथ पर लग जाती है. यहीं से परमीत को गलतफहमी हो जाती है कि अनंता ही नागिन है. गुस्से और बदले की आग में जलता परमीत अनंता को खत्म करने का फैसला कर लेता है.
पूर्वी के सामने आज उसकी असलियत
शादी के मंडप में जब पूर्वी का पिता सबके सामने परमीत की सच्चाई उजागर करता है, तो हालात बेकाबू हो जाते हैं. परमीत और उसके साथी हमला कर देते हैं, जिससे मंडप में चीख-पुकार मच जाती है और कई लोगों की जान चली जाती है. अनंता और उसका बच्चा भी इस हमले का शिकार हो जाते हैं. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. नागलोक की नागिनें वक्त रहते पूर्वी की जान बचा लेती हैं. इस हादसे के बाद पूर्वी को सच्चाई समझ आ जाती है कि वह सिर्फ एक आम लड़की नहीं, बल्कि एक ताकतवर नागिन है.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बापजी के घर तुलसी से माफी मांगेगी उसकी सौतन, उधर नॉयना से दूरी बनाएगा मिहिर

