Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अनीता, अभीरा से वादा लेती है कि वह उसकी बेटी को एक मां के जैसा प्यार देगी. अनीता ये कहते ही आखिरी सांस लेती है. अभीरा को याद आता है कि कैसे सारा सच अनीता ने बताकर जहर खा लिया था. अभीरा ये याद कर रोने लगती है. वाणी आती है और अनीता को आवाज देती है. वह अभीरा को एक लेटर देती है और उसे जोर से पढ़ने के लिए कहती है. लेटर में अनीता ने लिखा है कि वाणी को हमेशा मुस्कुराना है और अभीरा को ही अपनी मां समझना है.
वाणी को अपने साथ ले जाएगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि वाणी ये सुनकर वहां से जाने लगती है. अभीरा उसे रोकती है और उसे जी भर के रोने के लिए कहती है. दूसरी तरफ मायरा का ब्रेसलेट टूट जाता है और वह परेशान हो जाती है. वह अपने पिता अरमान से कहती है कि क्या ब्रेसलेट की तरह उसका परिवार भी टूट जाएगा. इसपर अरमान कहता है कि वह सब कुछ ठीक कर देगा. मायरा देखती है कि अभीरा उसके साथ नहीं है और वह इसे लेकर परेशान हो जाती है. अभीरा घर आती है और मेहर और मित्तल को थप्पड़ मारती है. वह कहती है कि रजत बेगुनाह था और मेहर ने उसे इसलिए मारा क्योंकि उसे वुमन अचीवर अवॉर्ड नहीं मिला था.
मायरा और वाणी की होगी दोस्ती
अभीरा सबके सामने मेहर और मित्तल का पर्दाफाश करती है. अरमान सारा सच जानकर अंदर से टूट जाता है. हालांकि ये सब सच्चाई अभीरा, अरमान को नहीं बताती है और ये सब वह सोचती रहती है. घर आने पर अरमान पूछता है कि वह कहां गई थी. दूसरी तरफ मायरा, अभीरा और अरमान के साथ टाइम स्पेंड करके खुश होती है. वह मायरा को बताती है कि वह उसके लिए एक फ्रेंड को लेकर आई है. वाणी और मायरा की दोस्ती अभीरा करवाती है. वह मायरा से उसके कपड़े, खिलौने और किताबें वाणी के साथ शेयर करने के लिए कहती है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में लीप आने की खबरों पर अभीर ने तोड़ी चुप्पी, बातों ही बातों में दिया बड़ा हिंट

