11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood ने इस तरह मनायी Happy Diwali…!

मुंबई : अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और लता मंगेशकर सहित हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुनिया भर में फैले अपने प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, कामना करता हूं कि अपार खुशियों के साथ हमारी दीपावली शुरू हो और हम काम करते रहें ताकि सभी परिवार शांति से […]

मुंबई : अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और लता मंगेशकर सहित हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुनिया भर में फैले अपने प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, कामना करता हूं कि अपार खुशियों के साथ हमारी दीपावली शुरू हो और हम काम करते रहें ताकि सभी परिवार शांति से सांस ले सकें.

दिलीप कुमार ने अपनी और अपनी पत्नी सायरा बानो की एक तस्वीर डालते हुए ट्वीट किया, दीपावली का यह खूबसूरत त्योहार आपके जीवन को आनंद, खुशी, समृद्धि एवं शांति से भर दे.

ईश्वर का आर्शीवाद आप पर बना रहे. लता ने भी ट्विटर पर लिखा, नमस्कार. आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रशंसकों से सेना के लिए कम से कम एक दिया जलाने की अपील करते हुए लिखा, हम हैं, क्योंकि वह हैं.

अभिनेता इमरान हाशमी ने प्रशंसकों से पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने की अपील करते हुए ट्वीट किया, उम्मीद करता हूं कि दीपावली की चमकदार रोशनी आपके लिए शांति, खुशहाली एवं अच्छा स्वास्थ्य लाये. पर्यावरण अनुकूल और शोर शराबा मुक्त दीपावली मनाएं.

अभिनेता रितिक रोशन ने लिखा, खूबसूरत लोगों को शुभ दीपावली. आप खूबसूरत हैं क्योंकि आप इनसान हैं. अपनी कमजोरियां एवं ताकत का जश्न मनायें. आप सबको प्यार.

श्रीदेवी ने भी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं. यह दिन आपके लिए खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य और शांति लेकर आये. शुभ दीपावली.

इनके अलावा अनुपम खेर, अर्जुन कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और करण जौहर जैसी दूसरी हस्तियों ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें