10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब UBER ड्राईवर ने एक्‍ट्रेस के साथ किया ऐसा बर्ताव, फेसबुक पर लिखी आपबीती…

कॉमेडियन और इंटरनेट स्‍टार मल्ल्किा दुआ के साथ ऊबर कैब में सफर के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍होंने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. मल्लिका ने अंधेरी से बांद्रा जाने के लिए कैब बुक की थी. इनदिनों ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मेंटॉर के तौर पर नजर आ रही मल्लिका […]

कॉमेडियन और इंटरनेट स्‍टार मल्ल्किा दुआ के साथ ऊबर कैब में सफर के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍होंने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. मल्लिका ने अंधेरी से बांद्रा जाने के लिए कैब बुक की थी. इनदिनों ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मेंटॉर के तौर पर नजर आ रही मल्लिका ने अपना एक्‍सपीरीयंस शेयर करते हुए लिखा, गर्मी ज्‍यादा थी ऐसे में उन्‍होंने ड्राईवर से एसी बढ़ाने को कहा.

लेकिन ड्राईवर ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. मल्ल्किा ने फेसबुक पर आपबीती बताते हुए लिखा,’ उबर इंडिया की निकम्‍मी संस्‍था है. वे अपने ड्राईवरों की प्रोफाइल चेक नहीं करते हैं और लगता है कि उन्‍होंने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है.’

मल्लिका ने आगे लिखा,’ मैंने जब ड्राईवर चेतन को एसी बढ़ाने के लिए कहा तो उसने मुझसे कार से उतर जाने लिए कहा. जी हां एसी के तापमान को लेकर. उसने ट्रिप खत्‍म कर दिया और कहा, उतर गाड़ी से. नहीं बढ़ाउंगा एसी. उबर तुम लोगों को एड में कुछ भी दिखाता है कि अपनी गाड़ी समझो. ऐसा बिल्‍कुल नहीं है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हमारे बीच खूब बहस हुई. मैंन उससे कहा कि वो बहुत बदतमीज है, मैं तुम्‍हारे खिलाफ एक्‍शन लूंगी. उसने कहा, निकल तू गाड़ी से…..’ वह गोडी तेज चलाने लगा और मैं गाड़ी रुकवाने के लिए चिल्‍लाने लगी. इस बीच वो मुझे गंदी-गंदी गालियां देता रहा.

उन्‍होंने लिखा,’ मैं इस शहर में कार और ड्राइवर का खर्च उठा सकती हूं लेकिन उन लोगों का क्या जो ऐसा नहीं कर सकते? क्या वे लोग कैब ऑर्डर करके खुद को रिस्क में डाल रहे हैं..’

मल्ल्किा ने कहा,’ भारत में ऊबर का कोई कॉन्टेक्ट पॉइंट हो तो मुझे बताये ताकि मैं इस पर बात कर सकूं. वाकई इस तरह की घटना किसी के साथ होना शर्मनाक और खौफनाक है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें