द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) ने 30वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है. इस हफ्ते की टीआरपी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. हाल ही में शुरू हुए महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने सबको पछाड़ दिया है. पिछले कई हफ्तों से लगातार टीआरपी रेटिंग्स में पहले स्थान पर राज कर रहा 'खतरों के खिलाड़ी 8' अब पहले पायदान पर नहीं रहा. वहीं जी टीवी का पसंदीदा सीरीयल 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' एकबार फिर टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.

'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' 6011 इंप्रेशन के साथ के साथ पांचवें पायदान पर हैं. इस शो में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और जावेद अली जज हैं.

सब टीवी की मशहूर सीरीयल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' 6129 इंप्रेशन के साथ टीआरपी की रेटिंग्स में चौथे पायदान पर हैं. यह शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है.

अभि और प्रज्ञा की जोड़ी भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. जी टीवी का मशहूर सीरीयल 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी की रेटिंग्स में अपनी बढ़त बनाये हुए है. यह सीरीयल 6399 इंप्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.

कलर्स टीवी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' इस हफ्ते एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गया है. 6700 इंप्रेशन के साथ ये सीरीयल पहला पायदान खोकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. हाल ही में शुरू हुए अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने टीआरपी रेटिंग्स में धमाकेदार इंट्री मारी है. 'कौन बनेगा करोड़पति', 'खतरों के खिलाड़ी 8' को पछाड़ कर पहले पायदान पर पहुंच गई है. अमिताभ के शो को 6798 इंप्रेशन मिले हैं.