19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YRKKH Upcoming Twist: मेहर की मोहब्बत या जिद? अभीरा की खुशहाल दुनिया पर टूटेगा दुखों का पहाड़

YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट! मेहर और कृष मिलकर अरमान-अभीरा के रिश्ते को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. गलतफहमियां, चैलेंज और जुनूनी प्यार से शो में बढ़ेगा जबरदस्त ड्रामा.

YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर बड़े ट्विस्ट की ओर बढ़ रहा है. अरमान और अभिरा की परफेक्ट फैमिली अब मुश्किल दौर में फंसने वाली है. शो में एंट्री ले चुके दो ऐसे किरदार, जो प्यार और भरोसे की इस कहानी को तोड़ने का पूरा प्लान बना चुके हैं. ये दो विलेन हैं– मेहर और कृष.

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि कैसे अभीरा का खुशहाल परिवार बनाने का सपना धीरे-धीरे बिखरने लगता है. दोनों ही विलेन अपने-अपने तरीके से अरमान और अभिरा के बीच गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश करेंगे.

कृष का खतरनाक खेल

13 जनवरी के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष को एक बड़ा सच पता चल जाता है. उसे मालूम हो जाता है कि वाणी, अभीरा की दोस्त की बेटी नहीं बल्कि उसी ड्राइवर की बेटी है, जिसे अरमान ने सजा दिलवाई थी. कृष इस सच को लेकर सीधे अरमान के पास पहुंचता है, लेकिन अरमान उसकी बात सुनने के बजाय उस पर गुस्सा निकाल देता है.

इस बीच तान्या कृष को समझाने की कोशिश करती है कि कोई भी अरमान और अभीरा को अलग नहीं कर सकता. लेकिन कृष इसे चैलेंज की तरह ले लेता है और ठान लेता है कि वह दोनों के रिश्ते में दरार जरूर डालेगा. यहीं से उसकी चालें और तेज हो जाती हैं.

मेहर की मोहब्बत या जिद?

दूसरी तरफ मेहर का मकसद और भी ज्यादा खतरनाक नजर आता है. मेहर अरमान को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. मायरा के बर्थडे पर वह फाइव स्टार होटल से शेफ बुलाकर केक बनवाती है. बातचीत के दौरान मेहर यह स्वीकार करती है कि अरमान उसके लिए खास है, क्योंकि वह उसके सामने झुकता नहीं.

मेहर को अरमान का सिध्दांतों पर अडिग रहना और शांत स्वभाव आकर्षित करता है. वह चाहती है कि अरमान उसके साथ रहे ताकि वह जिंदगी में हर ऊंचाई हासिल कर सके. लेकिन उसका यह जुनून आगे चलकर अभीरा और अरमान के रिश्ते के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

अब देखने वाली बात होगी कि क्या अरमान-अभीरा अपने रिश्ते को इन साजिशों से बचा पाएंगे या फिर टूट जाएगा उनका परफेक्ट फैमिली का सपना.

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: उदयपुर में सात फेरे, बहन कृति सेनन ने उठाई नुपुर की फूलों की चादर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel