8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#VogueBeautyAwards : बिग बी की नातिन नव्‍या नवेली ने चुरायी सबकी नजर, बॉलीवुड डेब्यू पर कह दी यह बात…! PHOTO

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और उनकी बेटी नव्‍या नवेली, हाल ही में मुंबई में वोग ब्‍यूटी अवार्ड्समें शामिल हुए. इस अवार्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारों की रौनक दिखी,लेकिन जैसे ही अमिताभ और जया बच्‍चन की नातिन नव्या नवेली की रेड कार्पेट पर एंट्री हुई, कैमरों […]

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और उनकी बेटी नव्‍या नवेली, हाल ही में मुंबई में वोग ब्‍यूटी अवार्ड्समें शामिल हुए.

इस अवार्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारों की रौनक दिखी,लेकिन जैसे ही अमिताभ और जया बच्‍चन की नातिन नव्या नवेली की रेड कार्पेट पर एंट्री हुई, कैमरों के फ्लैश उन पर ताबड़तोड़ चमकने लगे.

बताते चलें कि 19 साल की नव्‍या नवेली, यहां अपने नाना अमिताभ बच्‍चन, नानी जया बच्‍चन और मां श्‍वेता बच्‍चन के साथ नजर आयीं. नव्या यहां डिजायनर मोनिशा जयसिंह के आइस ब्लू गाउन में नजर आयीं.

https://www.instagram.com/p/BXUL9yejfxu/

नव्‍या की मां और अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता नंदा ने इस अवसर पर मोकाचीनो गाउन पहन रखा था, तो वहीं जया बच्‍चन पीले रंग के सूट में दिखीं. यहां यह जानना गौरतलब है कि नव्या, श्वेता और जया, तीनों ही वोग की स्पेशल गेस्ट थीं और वो इसके अगस्त एडिशन के कवर पर भी नजर आयेंगी.

https://twitter.com/Thekkapoor/status/892831483706175489

जब फैशन शो में सारा अली खान के आगे फीकी पड़ीं सोनम कपूर…! देखें PHOTOS

बॉलीवुड डेब्यू पर यह कहा

बताते चलें कि नव्या न तो बॉलीवुड का हिस्‍सा हैं और न ही अभी तक उन्‍होंने ऐसी कोई इच्‍छा जतायी है. लेकिन फिर भी वह अक्‍सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

उनका नाम श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान की बेटी सारा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ बॉलीवुड के जेन-नेक्स्ट स्टार्स में शामिल किया जाता है.

लेकिन वोग इंडिया को दिये अपने पहले इंटरव्यू में जब नव्या से उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि उनका बॉलीवुड में डेब्यू का कोई इरादा नहीं है.

नव्या नवेली ने कहा कि मैं एक्टिंग में करियर नहीं बनाऊंगी़ मुझे एडवर्टाइजिंग एजेंसी में इंटर्नशिप बेहद पसंद है और मैं मैनहैटन में अपनी आजादी इंज्वॉय कर रही हूं.

इस बारे में नव्या की मम्मी श्वेता बच्चन नंदा ने कहा, मैं हमेशा नव्या को बॉलीवुड की नेेगेटिव चीजों के बारे में बताती रहती हूं. हम जो भी हैं, लेकिन इस इंडस्ट्री में रहना आसान नहीं है.

नव्या नवेली का मानना है कि वह काफी हद तक अपनी मम्मी जैसी हैं. उन्होंने कहा, मैं कॉन्फिडेट और विनम्र हूं. मेरे अंदर भी पढ़ने की आदत अनुवांशिक है और अपनी मम्मी का सबकुछ लेना चाहती हूं, यहां तक कि उनके फुटवियर भी.

नव्या ने यह भी कहा कि वह अपनी नानी जया बच्चन की फेवरिट ग्रैंड चाइल्ड हैं. नव्या की इन बातों से यह तो साफ हो गया है कि वह फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू को बिल्कुल तैयार नहीं हैं. लेकिन भविष्य में वह अपने इस फैसले पर कितनी कायम रह पाती हैं, यह देखनेवाली बात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें