21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : #BiggBoss11 के घर में रहने आयेंगी प्रियंका चोपड़ा…?

मशहूर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन टीवी पर आनेवाला है. हर साल सितंबर-अक्तूबर में कलर्स टीवी पर आनेवाले इस शो की लांचिंग की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती है, इसमें भाग लेनेवाले लोगों को लेकर कयास लगाये जाने लगते हैं. इसी बीचखबर की शीर्षक पढ़ कर एकाएक आप चौंक जायेंगे कि जिस एक्ट्रेस […]

मशहूर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन टीवी पर आनेवाला है. हर साल सितंबर-अक्तूबर में कलर्स टीवी पर आनेवाले इस शो की लांचिंग की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती है, इसमें भाग लेनेवाले लोगों को लेकर कयास लगाये जाने लगते हैं.

इसी बीचखबर की शीर्षक पढ़ कर एकाएक आप चौंक जायेंगे कि जिस एक्ट्रेस ने बॉलीवुडसेलेकर हॉलीवुड तक नाम कमा लिया हो और जिसकी डेट्स के लिए लंबी कतारें लगती हैं, वह भला बिग बॉस का कंटेस्टेंट क्यों बनेगी!

लेकिन यहां ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि उनसे मिलती-जुलती शक्लवाली किसी और महिलाकी बात कर रहे हैं.

PHOTOS : न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई इस हरकत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर VIRAL, जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल खबर यह है कि जल्द ही शुरू होनेजा रहे ‘बिग बॉस 11’ में कंटेस्टेंट की जो लिस्ट फाइनल की जा रही है, उसमें एक ऐसे चेहरे का नाम है जो प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखता है.

प्रियंका की इस हमशक्ल का नाम है नवप्रीत बंगा. कनाडा की फिटनेस वीडियो ब्लॉगर नवप्रीत का उनकेे दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच प्रियंका चोपड़ा जैसा ही क्रेज है.

Oh No! कॉमनर्स को झटका, नहीं मिलेंगे ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के पैसे

22 साल की नवप्रीत को ‘बिग बॉस 11’ के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन बतौर कंटेस्टेंट इस सीजन में शामिल होने के लिए उनकी कंफर्मेशन आनी बाकी है.

बताते चलें कि ‘बिग बॉस’ के ताजा सीजन के लिए रिया सेन, नंदीश संधू, मिष्टी मुखर्जी, अचिंत कौर जैसे नामों की चर्चा है, लेकिन किसी नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें