MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश की राजनीति गरम हो चुकी है और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिये गये बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमलावर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ एमपी का मतलब 'मदिरा प्रदेश' कह रहे हैं. उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के पहले सोचना चाहिए था और ऐसे बयान पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. कमलनाथ राज्य के लोगों का अपमान कर रहे हैं और लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद भाजपा एक्शन मोड में आ गयी. कमलनाथ के बयान को लेकर भाजपा ने गुरुवार को रतलाम के धानमंडी में कमलनाथ का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया. इधर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ताजा बयान दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किये और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला किया.
कमलनाथ का पहला ट्वीट
शिवराज जी आप जबरदस्त मतिभ्रम का शिकार हो गए हैं. पहले आपने कहा था कि आप रोज वचन पत्र के बारे में एक झूठा सवाल पूछेंगे. लेकिन आप कभी सवाल पूछते हैं और कभी भूल जाते हैं. आज आपने जो सवाल पूछा है,उसका वचन पत्र से कोई संबंध नहीं है.
कमलनाथ का दूसरा ट्वीट
इसका मतलब है कि कांग्रेस के बाकी वचन पत्र से आप पूरी तरह संतुष्ट हैं. दूसरी बात, आपने मदिरा प्रदेश शब्द को लेकर आपत्ति की है. लेकिन यह शब्द तो आपने ही मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया था. आप तो मदिरा प्रदेश के लिए पूरा अभियान चला रहे थे. दिमाग पर जोर डालिए, सब याद आ जाएगा.
कमलनाथ का तीसरा ट्वीट
तीसरी बात यह कि आपकी सरकार ने देसी मदिरा और विदेशी मदिरा की संयुक्त दुकान खोलकर मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या करीब दोगुनी बढ़ा दी है. आप की नीति स्पष्ट है राशन महंगा और सस्ती दारू. घर-घर दारू पहुंचाने की अपनी नीति के लिए आप मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगिये.