22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Why National Mathematics Day is Celebrated: नेशनल मैथ्स डे कब और क्यों मनाते हैं? जानिए

Why National Mathematics Day is Celebrated: रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) ने मैथ्स के कई मुश्किल विषयों पर काम किया. ऐसे में उनकी जयंती पर हर साल 22 दिसंबर को नेशनल मैथ्स डे मनाया जाता है.

Why National Mathematics Day is Celebrated: हर साल 22 दिसंबर को देशभर में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती है. रामानुजन का गणित में बड़ा योगदान रहा है. आइए, जानते हैं कि रामानुजन कौन हैं, मैथ्स को लेकर उनका क्या योगदान रहा है और नेशनल गणित दिवस क्यों मनाया जाता है.

National Mathematics Day: नेशनल मैथ्स डे क्यों मनाते हैं?

नेशनल मैथ्स डे मनाने का मकसद लोगों, खासकर छात्रों को मैथ्स का महत्व समझाना है. इस दिन रामानुजन के योगदान को याद किया जाता है. देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में मैथ्स से जुड़े प्रोग्राम, सेमिनार और प्रतियोगिताएं होती हैं, ताकि बच्चे मैथ्स सीखने के लिए प्रेरित हों.

National Maths Day Celebrated on 22 december: नेशनल मैथ्स डे की शुरुआत कब हुई?

भारत सरकार ने दिसंबर 2011 में फैसला लिया कि 22 दिसंबर को नेशनल मैथ्स डे मनाया जाएगा. इसके बाद साल 2012 को नेशनल मैथ्स ईयर के रूप में मनाया गया. 22 दिसंबर इसलिए खास है क्योंकि इसी दिन जन्मे रामानुजन ने मैथ्स की ऐसी समस्याएं हल कीं, जिन्हें उस समय नामुमकिन माना जाता था.

Srinivasa Ramanujan: रामानुजन कौन हैं?

श्रीनिवास रामानुजन भारत के महान मैथ्स विशेषज्ञ थे. उनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु में हुआ था. उनके पास न तो ज्यादा पैसे थे और न ही पूरी पढ़ाई का मौका, फिर भी उन्होंने मैथ्स की दुनिया में ऐसे काम किए, जिनकी वजह से उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली. आज भी बड़े-बड़े वैज्ञानिक और मैथ्स एक्सपर्ट उनके फॉर्मूलों पर रिसर्च कर रहे हैं.

Srinivasa Ramanujan contribution to mathematics: मैथ्स में रामानुजन का योगदान

रामानुजन ने मैथ्स के कई मुश्किल विषयों पर काम किया. उन्होंने नंबर थ्योरी (Number Theory), इनफिनिट सीरीज (Infinite Series) और कंटिन्यूड फ्रैक्शंस (Continued Fraction Formula)जैसे टॉपिक्स में नए फॉर्मूले दिए. उन्होंने करीब 3,900 फॉर्मूले और नतीजे बताए, जो अपने समय से काफी आगे थे. उनके काम ने आज के आधुनिक मैथ्स और साइंस रिसर्च को नई दिशा दी है.

यह भी पढ़ें- National Mathematics Day 2025 speech: गणित के जादूगर रामानुजन की जयंती! यहां देखें 3 छोटे स्पीच

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel