21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WBSSC Recruitment 2025: 26 हजार नियुक्तियां रद्द होने के बाद पहली बार हुई परीक्षा, 3.19 लाख उम्मीदवार शामिल

WBSSC Recruitment 2025 के तहत पश्चिम बंगाल में पहली बार SLST परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हुई. 3.19 लाख उम्मीदवारों ने 9वीं-10वीं सहायक शिक्षक पदों के लिए परीक्षा दी. अगली भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को 11वीं-12वीं कक्षा के लिए होगी.

WBSSC Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग (WBSSC) ने रविवार को राज्यभर में स्कूल लेवल सेलेक्शन टेस्ट (SLST) 2025 का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया. यह परीक्षा खास इसलिए रही क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अप्रैल 2025 में 26 हजार से अधिक शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द होने के बाद यह पहली भर्ती परीक्षा थी.

बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल

इस परीक्षा के लिए 3.19 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा का आयोजन कक्षा 9 और 10 के सहायक शिक्षक पदों के लिए किया गया. पूरे राज्य में कुल 636 परीक्षा केंद्र बनाए गए. दिलचस्प बात यह रही कि सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए.

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

WBSSC ने परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए. परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में नाकाबंदी और चेकिंग की गई. सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड बारकोड स्कैनर से जांचे गए. केंद्र में उम्मीदवार केवल वही पेन ले जा सके, जो वहां उपलब्ध कराए गए. मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया। यहां तक कि अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को भी मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी.

राजनीतिक बयानबाजी भी तेज

परीक्षा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यूपी और बिहार से आए अभ्यर्थियों का होना इस बात का संकेत है कि वहां की भर्ती प्रक्रिया ठप है. वहीं, सीपीआई(M) नेता शतरूप घोष ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार अब बाहर से आए उम्मीदवारों से भी “कट मनी” वसूलेगी.

सरकार और प्रशासन की अपील

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उम्मीदवार समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. कोलकाता मेट्रो ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रविवार सुबह से ही ब्लू और ग्रीन लाइन पर अतिरिक्त सेवाएं शुरू कीं.

अगली परीक्षा 14 सितंबर को

WBSSC चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने जानकारी दी कि कक्षा 11वीं और 12वीं के सहायक शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी. इस परीक्षा में करीब 2.46 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे और यह 478 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel