UP Board Result 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं काफी अच्छे से संपन्न हुईं और दोनों कक्षाओं की कॉपियां भी चेक हो चुकी हैं. दोनों कक्षाओं के लिए 15 फरवरी से 5 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी. अब बोर्ड जल्द ही परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करने वाला है.
पिछले साल की रिजल्ट तिथि पर नजर डालें तो यह 20 से 25 मार्च तक जारी हो सकता है, लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. इस बार के रिजल्ट की खास बात यह है कि यूपी बोर्ड की मार्कशीट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा सुरक्षित और आधुनिक हो गई है. बोर्ड ने हस्ताक्षर और नाम जैसे कई बदलाव किए हैं, जो नीचे दिए गए हैं. (UP Board 10th 12th marksheet in new format)
अब मार्कशीट पर होगा बार कोड और डिजिटल सिग्नेचर
यूपी बोर्ड ने इस साल से मार्कशीट पर बार कोड जोड़ने का फैसला किया है. इस बार कोई भी व्यक्ति कोड को स्कैन करके मार्कशीट की प्रमाणिकता की जांच कर सकता है. इसके साथ ही डिजिटल सिग्नेचर को भी शामिल किया गया है, जो मार्कशीट की प्रमाणिकता को और मजबूत करता है.
UP Board Result 2025: हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा नाम
यह पहली बार होगा जब छात्र और उसके माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा होगा. इससे न सिर्फ दस्तावेज की उपयोगिता बढ़ेगी, बल्कि आगे की पढ़ाई या नौकरी में दस्तावेजों का मिलान करना भी आसान हो जाएगा.
नहीं फटेगी, नहीं गलेगी- अब मजबूत कागज पर छपेगी मार्कशीट
अब मार्कशीट ऐसे कागज पर छपेगी जो न तो आसानी से फटेगी और न ही पानी में गलेगी. इससे छात्रों की मार्कशीट लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी. जिससे यह होगा यानी मार्कशीट पूरी तरह वाटरप्रूफ होगी. मार्कशीट की फोटो कॉपी चाहे आप किसी भी प्रिंटर से करें, मार्कशीट पर फोटोकॉपी ही लिखी होगी. अब इसका आकार भी A-4 कर दिया गया है. पहले यूपी बोर्ड की मार्कशीट का आकार छोटा होता था
नए सुरक्षा फीचर भी शामिल
बोर्ड ने मार्कशीट में कई नए सुरक्षा फीचर जोड़े हैं, जैसे खास प्रिंटिंग और यूनिक सिक्योरिटी मार्क. इससे फर्जी मार्कशीट बनाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.