10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam: परीक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी! कॉपी जांचने से पहले दी जाएगी खास ट्रेनिंग

UP Board Exam: युपी बोर्ड ने आंसर शिट जाचं करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश बनाए गए हैं. यही नहीं सभी परीक्षक कॉपी जांच करने से पहले एक ट्रेनिंग दी जाएगी.

UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने आंसर शिट जाचं करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश बनाए गए हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा पहले 24 फरवरी से 12 मार्च तक निर्धारित थी, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया. बाद में 24 फरवरी वाली परीक्षा की नई तिथि 9 मार्च तय की गई .इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या पहले 27,32,216 थी, जो घटकर 27,05,017 हो गई है. यूपी बोर्ड परीक्षा कीआंसर शिट जाचं करने के लिए खास नियम लागू किए गए जिसे हर परीक्षक पालन करना अनिवार्य होगा.

एक दिन में इतनी कॉपी चेक करेंगे परीक्षक

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिया की उत्तरपुस्तिकाएं  होली के बाद 19 मार्च से शुरू होगी . साथ ही आपको बता दें  मूल्यांकन के लिए सचिव भगवती सिंह ने 261 केंद्र बनाए हैं जिसमें परीक्षक बैठ एक दिन में दसवीं की 50 और बारहवीं की अधिकतम 45 आंसर कॉपी का मूल्यांकन करेंगे. इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले सभी मूल्यांकन करने वाले परीक्षक को  खास तौर पर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि मार्क्स का कैलकुलेशन करने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो .

मूल्यांकन से पहले दी जाएगी ट्रेनिंग

“कॉपी जांचने की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी, लेकिन इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले परीक्षकों को 1 या 2 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी.  यह ट्रेनिंग केवल उन्हीं परीक्षकों को मिलेगी, जिनकी ड्यूटी कॉपी जांचने के लिए लगाई गई है. मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस की निगरानी में भेजी जाएंगी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: Paper Leak: हिमाचल बोर्ड 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, जानें क्या है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel