16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Assembly News Headlines Today: सुबह की शुरुआत स्मार्ट तरीके से, याद करें देश दुनिया की बड़ी खबरें 

School Assembly News Headlines Today 28 November 2025: स्कूल असेंबली की शुरुआत हमेशा ताजा और जरूरी खबरों के साथ होती है, ताकि छात्र देश-दुनिया में हो रही अहम घटनाओं से अपडेट रहें. आज के समय में हर तरह की परीक्षा में रेस बढ़ गया है. ऐसे में छात्रों का अपडेटेड रहना जरूरी है. आइए, जानते हैं देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

School Assembly News Headlines Today 29 November 2025: स्कूल असेंबली की शुरुआत हमेशा ताजा और जरूरी खबरों के साथ होती है, ताकि छात्र देश-दुनिया में हो रही अहम घटनाओं से अपडेट रहें. आज के समय में हर तरह की परीक्षा में रेस बढ़ गया है. ऐसे में छात्रों का अपडेटेड रहना जरूरी है. ऐसे में स्कूल असेंबली का उद्देश्य छात्रों में जागरुकता बढ़ाना है. आइए, आज राजनीति, शिक्षा, विज्ञान, खेल, अर्थव्यवस्था और समाज से जुड़ी प्रमुख खबरें (School Assembly News Headlines) जानते हैं.

School Assembly News Headlines Today: देश की बड़ी खबरें 

1.हरियाणा में दो खिलाड़ियों की मौत 

बीते दिनों हरियाणा में दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई. खिलाड़ियों की मौत के बाद खेल मंत्री और खेल विभाग की तरफ से इस घटना में एक्शन लिया गया है. 

2. यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत

योगी सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल के बकाया ब्याज पर 100 फीसदी रीबेट की घोषणा की है. इससे लाखों उपभोक्ताओं को पुराने बिल चुकाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी. सरकार का दावा है कि इस कदम से लोगों पर आर्थिक बोझ कम होगा और भुगतान की प्रक्रिया तेज होगी. 

3. भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, दूसरी तिमाही में 8.2% GDP ग्रोथ

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.2% की मजबूत वृद्धि हासिल की. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह दर 5.6% थी, जिसके मुकाबले इस बार ग्रोथ काफी बेहतर रही है. 

School Assembly News Headlines Today: दुनिया की बड़ी खबरें

  1. ट्रंप हुए आग बबूला

व्हाइट हाउस के पास फायरिंग के बाद अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्रशासन ‘थर्ड वर्ल्ड देशों’ से होने वाले माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोकने की दिशा में काम कर रहा है.

2. नेपाल ने अपने नोट में भारत के क्षेत्र को दर्शाया

नेपाल ने अपने 100 रुपये के नए नोट में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपना क्षेत्र बनाकर दिखाया गया है. ये सभी हमेशा से भारत के उत्तराखंड राज्य का भाग हैं.

School Assembly News Headlines Today: खेल जगत की बड़ी खबरें 

1.युजवेंद्र चहल की दूसरी शादी की अटकलों ने पकड़ी रफ्तार

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक के आठ महीने बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो और कैप्शन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह “शादी के लिए तैयार हैं, बस एक लड़की चाहिए.” उनकी इस पोस्ट ने क्षितिज युवाओं के बीच शादी की झलक देते हुए नई शुरुआत के संकेत दिए हैं. 

2.गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं, इसलिए इस मैच में भी कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ ही निभाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में मिली जीत के चलते सीरीज में 1-0 से आगे है. 

3.ODI सीरीज में भारत की नई शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट हार के बाद भारत अब ODI सीरीज में वापसी करने उतरेगा. इस बार टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में लौट रहे हैं. रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में तीन मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमें मजबूत संयोजन के साथ मैदान में उतरेंगी, जिससे रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है. 

4. महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी 

महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में हर साल खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगती है. स्मृति मंधाना से लेकर दीप्ति शर्मा तक कई क्रिकेटर्स करोड़ों में खरीदी गई हैं. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इस बार सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर सुर्खियों में रहीं. 

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Today: सुबह की स्कूल असेंबली के लिए याद कर लें ये गरमा-गरम खबरें, टीचर्स कहेंगे वाह

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel