21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today School Assembly News Headlines: दिल्ली प्रदूषण से लेकर देश विदेश की खबरें, बस 5 मिनट में हो जाएगा याद

Today School Assembly News Headlines: स्कूल में आजकल देश विदेश की बड़ी खबरें सुनाई जाती है. कनाडा में दो भारतीय की हत्या, शाहीन अफरीदी की बिग बैश लीग में डेब्यू आदि कई बड़ी खबरों के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Today School Assembly News Headlines: कई स्कूलों में असेंबली के दौरान छात्र देश और दुनिया की अहम खबरें साझा करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको आज की देश, दुनिया और स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें बताएंगे. आइए जानते हैं आज यानी कि 15 दिसंबर 2025 की देश, दुनिया और खेल जगत की बड़ी खबरें. 

Today School Assembly News Headlines: देश की बड़ी खबरें

बिहार चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की.

एनआईए ने सोमवार (15 दिसंबर 2025) को जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद जट्ट को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है. एनआईए ने साजिद जट्ट पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) और लगातार खराब होती एयर क्वालिटी (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम कदम उठाया है. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने आदेश जारी कर नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है.

Today School Assembly News Headlines: विदेश की बड़ी खबरें

सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है. मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्री इंजीनियर अहमद अल-राजही की मंजूरी से लागू हुए नियमों के अनुसार, यहां काम करने वाले खेतों या छोटे मजदूरों को अब तनख्वाह, छुट्टी, आराम और सुरक्षा से जुड़ी रियातें मिलेंगी.

कनाडा के एडमंटन शहर से एक खबर सामने आ रही है कि पंजाब के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे उनके परिवारों के साथ-साथ भारतीय समुदाय में भी शोक और चिंता का माहौल है.

Today School Assembly News Headlines: स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें 

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी अबू धाबी में 16 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू हो जाएगी.

अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 7 फरवरी को यूएसए के साथ होगा. 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 15 दिसंबर को बिग बैश लीग में डेब्यू किया, लेकिन यह मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा. BBL में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हुए अफरीदी की जमकर पिटाई हुई. इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिसबेन हीट को 14 रनों से हराया. मैच में 53 गेंदों में शतक जड़ने वाले टिम सीफर्ट ने अफरीदी की गेंदों पर खूब चौके-छक्के लगाए. 

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Today: स्पोर्ट्स और देश-विदेश की खबरें, फटाफट याद करें

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel