21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज ड्रॉप आउट से अरबपति तक, जानिए दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगों की पढ़ाई का हाल

Top Five Richest Person Education: दुनिया के टॉप 5 अमीर लोगों की पढ़ाई अलग-अलग रही है. कुछ ने बड़े कॉलेज से पढ़ाई पूरी की, जबकि कई ने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया. इनके बीच में Elon Musk, Mark Zuckerberg, Jeff Bezos जैसे नाम शामिल हैं. ये लोग पढ़ाई छोड़कर बिजनेस में सफल हुए और अरबपति बन गए. उनकी कहानी दिखाती है कि सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि आइडिया और मेहनत से भी सफलता हासिल की जा सकती है.

Top Five Richest Person Education: दुनिया भर में अरबपतियों की लाइफस्टाइल को लोग बहुत इंटरेस्ट से फॉलो करते हैं. हर कोई जानना चाहता है कि इतने बड़े बिजनेस टायकून कैसे बने. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनकी पढ़ाई कैसी रही होगी. कुछ लोग बड़े नाम वाले कॉलेज से पढ़े हैं तो कुछ ने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया. आइए आज हम आपको आसान और मजेदार भाषा में बताते हैं कि दुनिया के टॉप 5 अमीर लोगों (World’s Richest Person) ने अपनी पढ़ाई कैसे की थी.

Richest Person लैरी एलिसन की पढ़ाई

लैरी एलिसन, जो ओरेकल कंपनी के सह-संस्थापक हैं, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उनका पढ़ाई का सफर थोड़ा अलग रहा. उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन वहाँ से ड्रॉप आउट कर दिया. फिर उन्होंने इलिनोइस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन वहां से भी उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की. इसके बावजूद उन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कमाल कर दिया और आज करोड़ों डॉलर के मालिक बन गए हैं.

एलन मस्क की एजुकेशन जर्नी

एलन मस्क, जो टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स माने जाते हैं. एलन मस्क ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने का इरादा किया लेकिन बहुत ही कम समय में यानी बस दो दिन बाद ही उन्होंने वहाँ से भी पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया और दुनिया में धूम मचा दी.

मार्क जुकरबर्ग की पढ़ाई

मार्क जुकरबर्ग, जो फेसबुक यानी अब Meta के CEO हैं, टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के सबसे फेमस नामों में शामिल हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. वहां पर उन्होंने कंप्यूटर साइंस और साइकोलॉजी में पढ़ाई की थी. लेकिन बीच में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि उन्होंने फेसबुक को बनाने में दिलचस्पी ज्यादा ली थी. आज फेसबुक पूरी दुनिया में लोगों का जुड़ाव बढ़ाने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है.

जेफ बेजोस की एजुकेशन बैकग्राउंड

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस का स्टडी किया. जेफ बेजोस ने पढ़ाई के बाद अपने करियर की शुरुआत निवेश बैंकिंग से की थी लेकिन बाद में उन्होंने अमेजन कंपनी की स्थापना की. आज अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है और जेफ बेजोस को सबसे सफल बिजनेस टायकून माना जाता है.

लैरी पेज की पढ़ाई

लैरी पेज, जो Google के को-फाउंडर हैं, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री मिशिगन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की. लैरी पेज ने कंप्यूटर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई और लैरी पेज व सर्गेई ब्रिन ने मिलकर Google कंपनी शुरू की. आज गूगल दुनिया भर में जानकारी पाने का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है.

यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप के पैसे से की पढ़ाई, Rank 23 लाकर प्रियंका बनीं SDM

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel