8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Momos बेचते हुए देखा सपना, पिता के भरोसे ने NEET में दिलाई जीत

NEET Success Story: बिहार की बेटी ब्यूटी झा की सफलता की कहानी काफी रोचक है. उन्होंने करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. कोरोना में पिता की नौकरी चली गई, जिसके बाद ब्यूटी ने मोमज बेचकर (Momos Seller Cracked NEET) पढ़ाई की. आइए, जानते हैं उनकी प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरी (Inspirational Success Story).

NEET Success Story: हर साल लाखों छात्र 12वीं के बाद डॉक्टर बनने का सपना लेकर NEET UG परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ चुनिंदा लोगों के हिस्से आती है. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनका हौसला हालातों से कहीं बड़ा होता है और जो हार मानना जानते ही नहीं. ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है बिहार की ब्यूटी झा (Bihar Daughter Beauty Jha) की, जिन्होंने आर्थिक तंगी के बीच मोमो बेचकर अपनी पढ़ाई जारी रखी.

NEET Success Story: परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी

ब्यूटी का जन्म बिहार (Bihar Daughter Cracked NEET UG) में हुआ था, लेकिन जब वह सिर्फ छह साल की थीं, तब उनका परिवार दिल्ली आ गया. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी. उनके पिता फैक्ट्री वर्कर, माली जैसे कई छोटे-मोटे काम करके परिवार का पेट पालते थे. लेकिन हमेशा बच्चों को पढ़ने के लिए मोटिवेट किया. ब्यूटी के पिता का मानना था कि शिक्षा ही वो माध्यम है, जिससे अपने हालात को बेहतर बनाया जा सकता है.

NEET Success Story: कोरोना के दौरान पिता की नौकरी चली गई

एक वक्त ऐसा आया जब इस परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई. कोरोना महामारी ने इस संघर्ष को और कठिन बना दिया. जब देश में कोविड-19 का असर बढ़ा, तो ब्यूटी के पिता की नौकरी चली गई. परिवार की मदद के लिए ब्यूटी ने अपने इलाके के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया.

Momos Seller Cracked NEET: मां के साथ मिलकर सड़कों पर बेचा मोमो

ब्यूटी ने अपनी मां के साथ मोमो (Momos Seller Cracked NEET) बनाने में भी हाथ बंटाना शुरू किया. शाम के समय वह सैकड़ों मोमो बनाती थीं, जिससे पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाता था. इसका असर उनके नंबरों पर भी पड़ा. ऐसे में ब्यूटी के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या वह सच में डॉक्टर बन पाएंगी. इसी दौर में उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की ओर रुख किया.

NEET Topper 2023: कैसे की नीट परीक्षा की तैयारी?

ब्यूटी ऑनलाइन लेक्चर को बार-बार देखती थी. उन्होंने टाइम मैनेजमेंट पर काम किया. कड़ी मेहनत, धैर्य और समर्पण के बाद ब्यूटी झा ने NEET 2023 में 4809 रैंक हासिल की.

Inspirational Success Story: हजारों लड़कियों के लिए बनीं मिसाल

मोमो बेचने वाली बेटी से मेडिकल स्टूडेंट बनने तक का ब्यूटी झा का सफर हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है, जो हालातों से लड़ते हुए अपने सपनों की ओर बढ़ना चाहता है. यह कहानी बताती है कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सबसे पहला कदम होता है, मजबूत इच्छाशक्ति. इसी के साथ मेहनत करना बहुत जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें- दिन में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की ड्यूटी, रात में की तैयारी, घर पर पढ़ाई करके जनदीप बनीं IPS

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel