फेलियर का चौका फिर UPSC का छक्का, पूजा ने इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर गाड़ दिया झंडा

Success Story: IRS Pooja Ranawat (Image: Instagram)
IRS Pooja Ranawat Success Story: UPSC में सफलता पाने के लिए मेहनत, लगन और धैर्य सबसे जरूरी होते हैं. IRS ऑफिसर पूजा रणावत इसकी बहुत अच्छी मिसाल हैं. उन्होंने अपने UPSC सफर में कई मुश्किलें झेली, लेकिन कभी हार नहीं मानी और आखिरकार सफलता हासिल की.
IRS Pooja Ranawat Success Story: कहते हैं कि मेहनत और धैर्य अगर साथ हों तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान लगने लगती है. IRS ऑफिसर पूजा रणावत की UPSC यात्रा इसी बात का सबसे बड़ा उदाहरण है. पूजा ने अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा और लगातार असफलताओं के बाद भी डटी रहीं. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वह आज आयकर विभाग में Deputy Commissioner के पद पर काम कर रही हैं.
IRS Pooja Ranawat Success Story: कौन हैं पूजा रणावत?
पूजा रणावत मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोडवाड़ दुजाना गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में की. बाद में वह फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे पहुंचीं जहां उन्होंने Psychology में ग्रेजुएशन किया. साधारण परिवार से आने के बावजूद उन्होंने दिखा दिया कि सपनों को पूरा करने के लिए सिर्फ हिम्मत और मेहनत काफी है.
UPSC की तैयारी
पूजा रणावत ने कॉलेज के दिनों में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्हें पता था कि यह परीक्षा लंबी और कठिन होती है, इसलिए शुरुआत जल्दी करनी जरूरी है. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने IGNOU से Political Science और International Relations में मास्टर किया.
NADT में पूजा रणावत
लगातार 4 बार फेल
पूजा की UPSC यात्रा बिल्कुल आसान नहीं थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 2013 से लेकर शुरुआती चार प्रयासों में प्रीलिम्स भी पास नहीं किया. असफलताओं के बाद भी पूजा ने खुद को संभाला. उन्होंने एक फैसला लिया कि चाहे कितनी भी बार असफलता मिले, वह पीछे नहीं हटेंगी.
पांचवें अटेम्प्ट में मिली सफलता
साल 2017 में पांचवें प्रयास में पूजा रणावत ने पूरे भारत में 258वीं रैंक हासिल की. यह रैंक उन्हें Indian Revenue Service (IRS) दिलाने के लिए पर्याप्त थी. आज वे आयकर विभाग में Deputy Commissioner के रूप में कार्यरत हैं. उनका सफर लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाला है.
यह भी पढ़ें: दिन में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की ड्यूटी, रात में की तैयारी, घर पर पढ़ाई करके जनदीप बनीं IPS
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




