16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचिंग नहीं, सेल्फ स्टडी के दम पर बनीं IAS, कंप्यूटर साइंस से BTech के बाद UPSC में गाड़ा झंडा

IAS Ayushi Pradhan Success Story: आयुषी प्रधान ने बहुत ही कम उम्र में IAS की परीक्षा क्रैक कर ली. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है. आयुषी प्रधान ने इससे पहले BTech और MBA की डिग्री हासिल की थी. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी (Success Story)-

IAS Ayushi Pradhan Success Story: आज एक ऐसे आईएएस की कहानी जानेंगे, जिसके पास एक नहीं बल्कि दो -दो बड़ी डिग्री है. हम बात कर रहे हैं आयुषी प्रधान की, जिन्होंने सिर्फ 26 साल की उम्र में UPSC CSE परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. आयुषी ने वर्ष 2023 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 36वीं रैंक हासिल करके IAS का पद हासिल किया. 

घर में था पढ़ाई का माहौल 

आयुषी प्रधान (IAS Ayushi Pradhan) का जन्म ओड़िशा में हुआ है. उनके पिता बैंक में मैनेजर हैं और उनकी मां हाउस वाइफ. आयुषी के घर में हमेशा से पढ़ाई-लिखाई को काफी महत्व दिया जाता है. यही कारण है कि शुरू से ही आयुषी पढ़ाई में काफी ध्यान देती थीं. 

कंप्यूटर साइंस से किया है बीटेक 

आयुषी हमेशा से पढ़ाई में बेहतरीन रहीं. सेंट एनीज कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं की परीक्षा में उन्होंने 93.5% अंक हासिल किया. इसके बाद 12वीं कक्षा भुवनेश्वर के मदर्स पब्लिक स्कूल से पूरी की, जहां उन्हें 93% मार्क्स मिले थे. अकैडमिक में अच्छा परफॉर्मेंस देखते हुए उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया. आयुषी ने भुवनेश्वर स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CET) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. 

MBA करते हुए UPSC का आया ख्याल 

इंजीनियरिंग करने के बाद बाकी के स्टूडेंट्स (BTech Students) को देखते हुए उन्होंने भी MBA प्रोग्राम में एडमिशन ले लिया. लेकिन इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उनकी असली मंजिल सिविल सेवा है. ऐसे में उन्होंने अपना फोकस MBA से हटाकर UPSC की तरफ शिफ्ट किया. 

तीसरे प्रयास में पाई सफलता

आयुषी ने अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल कर ली और इंटरव्यू तक पहुंच गईं. लेकिन 13 अंकों के मामलू अंतर से चूंक गईं. हालांकि, उन्होंने फिर से तैयारी शुरू की, इस बार 334वीं रैक और भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IDES) सेवा मिली. लेकिन आयुषी की IAS ही बनना था. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी और अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली. 

कोचिंग नहीं सेल्फ स्टडी के दम पर की तैयारी 

आयुषी ने UPSC परीक्षा के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया बल्कि सेल्फ स्टडी (UPSC Exam Preparation With Self Study) पर फोकस किया. आयुषी की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो देर से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं. लेकिन खुद की तैयारी पर भरोसा रखते हैं. 

यह भी पढ़ें- बचपन में छूटा मां-बाप का साथ, दादी से मिली प्रेरणा, IPS बनने के बाद कहा हिम्मत टूटने लगी थी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel