Success Story: बिहार कैडर की मशहूर आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा जिन्हें बिहार की लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 28 साल की उम्र में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछले साल अगस्त में ही इस्तीफा दे दिया था और वह लंबे समय के लिए छुट्टी पर चली गई थी और अब राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. काव्या बेहद ही टैलेंटेड हैं क्योंकि उन्होंने महज 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को पास कर लिया था. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे काव्या के जीवन और उनकी पढ़ाई से जुड़ी रोचक बातें.
दिल्ली के इस मशहूर कॉलेज से की पढ़ाई
काम्या मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने 2019 में अपने पहले ही एटेम्पट में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली थी. काम्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी, उन्होंने 12 वीं में 98 % हासिल किया था. शुरुआत में काम्या को हिमाचल कैडर दिया गया था लेकिन इसके बाद उन्हें बिहार कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काम्या ने निजी कारणों से नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है.
पति भी हैं IPS ऑफिसर
काम्या मिश्रा ने साल 2021 में आईपीएस अवधेश सरोज से जयपुर में शादी की थी. आईपीएस अवधेश सरोज आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं और फिलहाल बिहार में पोस्टेड हैं.
बिहार में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर
काम्या मिश्रा बिहार में लेडी सिंघम के नाम से काफी चर्चित हुई थी. साल 2024 में काम्या मिश्रा ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतनराम के हत्याकांड मामले में उन्होंने बड़े खुलासे किए थे जिसके बाद वो काफी मशहूर हुई थी.