16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC का नया X अकाउंट लॉन्च, अब सीधे मिलेगी Vacancy और Exam की जानकारी

SSC ने अब अपना आधिकारिक ‘X (Twitter)’ अकाउंट लॉन्च कर दिया है, ताकि छात्र सीधे ऑफिशियल और प्रामाणिक अपडेट्स पा सकें. अब उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, नोटिफिकेशन और परीक्षा अपडेट्स एक ही जगह पर रियल टाइम में देख सकेंगे. छात्रों से अपील की गई है कि वे इस अकाउंट को फॉलो करें.

SSC Update: स्टूडेंट्स और नौकरी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने अब अपना आधिकारिक ‘X’ (पहले Twitter) अकाउंट लॉन्च कर दिया है. SSC का उद्देश्य है कि उम्मीदवार सीधे ऑफिशियल और प्रामाणिक अपडेट्स पा सकें और सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारियों से बच सकें. आइए जानते हैं कि इस SSC अकाउंट से क्या होगा और सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए कैसे फायदेमंद रहेगा के बारे में विस्तार से.

SSC Update: SSC का आधिकारिक X अकाउंट क्या है?

SSC ने अपने ऑफिशियल X हैंडल @SSC_GoI को सक्रिय किया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह एकमात्र आधिकारिक अकाउंट है. उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे नकली अकाउंट्स जैसे @SSC_GOI_, @SSCorg_in, @SSC_chief आदि से सावधान रहें.

SSC Update: कैंडिडेट्स को क्या फायदा होगा?

SSC के ऑफिशियल X अकाउंट के माध्यम से अब छात्र और उम्मीदवार टाइमली अपडेट्स, नोटिफिकेशन, परीक्षा और भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे पा सकेंगे. यह कदम खासतौर पर उन छात्रों के लिए मददगार है जो SSC की विभिन्न परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.

SSC Update: क्यों फॉलो करना जरूरी है?

सोशल मीडिया पर अक्सर गलत अकाउंट्स के जरिए फेक अपडेट्स और गलत जानकारियां फैलती रहती हैं. SSC ने स्पष्ट किया है कि केवल @SSC_GoI ही आधिकारिक और भरोसेमंद है. इस अकाउंट को फॉलो करने से उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन मिस नहीं होंगे और समय रहते सभी जरूरी अपडेट्स मिल सकेंगे.

SSC Updates कैसे प्राप्त करें?

X/पूर्व Twitter ऐप या वेबसाइट खोलें.
सर्च बार में @SSC_GoI टाइप करें.
अकाउंट को फॉलो करें और नोटिफिकेशन ऑन कर लें.
सभी भर्ती, परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े अपडेट सीधे फीड में मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- JEE Main 2026 Registration: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का सुनहरा मौका, ऐसे करें Apply और देखें Exam Details

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel