SSC Update: स्टूडेंट्स और नौकरी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने अब अपना आधिकारिक ‘X’ (पहले Twitter) अकाउंट लॉन्च कर दिया है. SSC का उद्देश्य है कि उम्मीदवार सीधे ऑफिशियल और प्रामाणिक अपडेट्स पा सकें और सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारियों से बच सकें. आइए जानते हैं कि इस SSC अकाउंट से क्या होगा और सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए कैसे फायदेमंद रहेगा के बारे में विस्तार से.
SSC Update: SSC का आधिकारिक X अकाउंट क्या है?
SSC ने अपने ऑफिशियल X हैंडल @SSC_GoI को सक्रिय किया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह एकमात्र आधिकारिक अकाउंट है. उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे नकली अकाउंट्स जैसे @SSC_GOI_, @SSCorg_in, @SSC_chief आदि से सावधान रहें.
SSC Update: कैंडिडेट्स को क्या फायदा होगा?
SSC के ऑफिशियल X अकाउंट के माध्यम से अब छात्र और उम्मीदवार टाइमली अपडेट्स, नोटिफिकेशन, परीक्षा और भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे पा सकेंगे. यह कदम खासतौर पर उन छात्रों के लिए मददगार है जो SSC की विभिन्न परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.
SSC Update: क्यों फॉलो करना जरूरी है?
सोशल मीडिया पर अक्सर गलत अकाउंट्स के जरिए फेक अपडेट्स और गलत जानकारियां फैलती रहती हैं. SSC ने स्पष्ट किया है कि केवल @SSC_GoI ही आधिकारिक और भरोसेमंद है. इस अकाउंट को फॉलो करने से उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन मिस नहीं होंगे और समय रहते सभी जरूरी अपडेट्स मिल सकेंगे.
SSC Updates कैसे प्राप्त करें?
X/पूर्व Twitter ऐप या वेबसाइट खोलें.
सर्च बार में @SSC_GoI टाइप करें.
अकाउंट को फॉलो करें और नोटिफिकेशन ऑन कर लें.
सभी भर्ती, परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े अपडेट सीधे फीड में मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- JEE Main 2026 Registration: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का सुनहरा मौका, ऐसे करें Apply और देखें Exam Details

