21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Speech on Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भाषण कैसे दें? ऐसे यादगार बनाएं अपनी स्पीच

Speech on Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 2025 पर भाषण देना छात्रों और शिक्षकों के लिए खास अवसर होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा, स्थापना और विसर्जन की परंपरा को बताते हुए भाषण दिया जा सकता है. भाषण में गणेश जी को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए. यह अवसर भक्ति और प्रेरणा से भर देता है.

Speech on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है क्योंकि यहां हर त्योहार अपनी विशेष पहचान और महत्व रखता है. इन्हीं त्योहारों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) भी शामिल है. इस त्योहार को पूरे देश में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता यानी बाधाओं को दूर करने वाला देवता और शुभारंभ के देवता कहा जाता है. यही कारण है कि इस दिन का महत्व खासकर विद्यार्थियों और नए कार्य की शुरुआत करने वालों के लिए बहुत अधिक होता है. अगर आप इस दिन प्रोग्राम या आयोजनों में शामिल हो रहे हैं तो तो यहां से गणेश चतुर्थी पर भाषण (Ganesh Chaturthi Bhashan 2025) तैयार करें.

गणेश चतुर्थी पर भाषण (Speech on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi)

1 मिनट में स्टूडेंट्स के लिए गणेश चतुर्थी पर भाषण (Speech on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

सभी सम्मानितजन और उपस्थित लोग.. ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’.

गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद मास में मनाई जाती है. यह दिन हमें यह संदेश देता है कि कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि दृढ़ विश्वास और भगवान की कृपा से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. इस दिन भक्त अपने घरों या पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं. मान्यता है कि गणपति की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सफलता का मार्ग आसान होता है. पूजा के दौरान मोदक, लड्डू और फल अर्पित किए जाते हैं, क्योंकि गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय हैं. पंडालों में भव्य सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति गीतों का आयोजन किया जाता है. इस दौरान “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण अलग दिखाई देता है. इन आयोजनों में की तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती है. आइए हम सब इस त्योहार में शामिल हों और गणपति महाराज को नमन करें. सभी को शुभकामनाएं, धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें- Essay on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi: गणेश चतुर्थी पर निबंध कैसे लिखें? 300 शब्दों में ये है तरीका

गणेश चतुर्थी पर भाषण (Speech on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi)

2 मिनट में स्टूडेंट्स के लिए गणेश चतुर्थी पर भाषण (Speech on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

सभी सम्मानितजनों को सुप्रभात, मैं आज के कार्यक्रम में गणेश चतुर्थी पर इस त्योहार की महत्वता बताने जा रहा हूं. गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव भी है, जो लोगों को जोड़ता है. गणेश चतुर्थी की तैयारियां कई हफ्ते पहले ही शुरू हो जाती हैं. कुशल कारीगर भगवान गणेश की सुंदर मिट्टी की प्रतिमाएं अलग-अलग आकार में बनाते हैं. इन्हें चमकीले रंगों, आकर्षक आभूषणों और रंगीन वस्त्रों से सजाया जाता है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आता है, लोग उत्साह से इन प्रतिमाओं का इंतजार करते हैं.

गणेश चतुर्थी की सबसे खास बात यह है कि यह लोगों को एकजुट करती है. जाति, धर्म या सामाजिक स्तर से परे हर कोई इस पर्व में उत्साह से भाग लेता है. बड़े शहरों से लेकर छोटे गाँवों तक हर जगह पंडाल सजाए जाते हैं, जहां लोग एकत्र होकर पूजा-अर्चना करते हैं. यह त्योहार भारत की विविधता में एकता की झलक दिखाता है और समाज में भाईचारा, दोस्ती और आपसी सद्भाव का संदेश फैलाता है. आइए हम सब मिलकर इस त्योहार को खुशी से मनाएं और आयोजनों में शामिल हों. सभी को इस त्योहार की खूब शुभकामनाएं. धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: सिर्फ पेंसिल से बनाएं गणपति बप्पा की खूबसूरत ड्रॉइंग, हर तरफ होगी तारीफ

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel