22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: सिर्फ पेंसिल से बनाएं गणपति बप्पा की खूबसूरत ड्रॉइंग, हर तरफ होगी तारीफ

Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: गणपति बप्पा का त्योहार खुशी और उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन घर सजाए जाते हैं, मिठाइयां बनती हैं और पूजा होती है. स्कूलों में भी खास प्रोग्राम होते हैं. अगर आप त्योहार को खास बनाना चाहते हैं तो पेंसिल से गणपति की ड्रॉइंग बनाना एक अच्छा तरीका है. इससे आपकी कला निखरेगी और सब आपकी खूब तारीफ करेंगे.

Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: गणपति बप्पा का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है. इस मौके पर लोग घर सजाते हैं, मिठाइयां बनाते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. वहीं, स्कूलों में भी खास तरह के इवेंट्स होते हैं. अगर आप इस बार गणेश चतुर्थी को और खास बनाना चाहते हैं तो पेंसिल से बनी गणपति बप्पा की ड्रॉइंग (Ganesh Chaturthi Pencil Drawing) सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है. यह न केवल आपके हुनर को दिखाएगा बल्कि हर तरफ आपकी तारीफ भी होगी.

Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: पेंसिल से करें ड्रॉइंग

पेंसिल ड्रॉइंग की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे बनाने के लिए ज्यादा साधनों की जरूरत नहीं होती. सिर्फ एक स्केचिंग पेंसिल और पेपर से आप गणपति बप्पा की शानदार तस्वीर बना सकते हैं. शुरुआती लोग साधारण आउटलाइन से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे शेडिंग के जरिए इसे और आकर्षक बना सकते हैं.

Ganesh Ji Drawing by Pencil: पेंसिल से कैसे करें ड्रॉइंग?

Ganesh Ji Simple By Pencil Art
विराजमान गणपति की ड्रॉइंग (ai generated)

सबसे पहले गणपति बप्पा का चेहरा हल्की पेंसिल से बनाएं. उसके बाद सूंड और कान का आकार दीजिए. अब हाथ और पेट का आउटलाइन बनाएं. एक बार जब बेसिक शेप तैयार हो जाए तो उसमें हल्की-हल्की शेडिंग करें.

Ganesh Ji Simple By Pencil
साइड लुक वाले गणपति की ड्रॉइंग

यह ड्रॉइंग बच्चों के लिए भी बिल्कुल आसान है. बच्चे छोटे-छोटे कदमों से गणपति की सरल तस्वीर बना सकते हैं. इससे उनकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी और त्योहार में मजा भी दोगुना होगा.

Ganesh Ji Drawing By Pencil
पेंसिल से बनाई गई गणेश जी के चेहरे की ड्रॉइंग (ai generated)

छोटे-छोटे स्टेप्स अपनाकर आसानी से गणपति बप्पा की प्यारी सी तस्वीर बना सकते हैं. सबसे पहले पन्ने के बीच में हल्का-सा गोल चेहरा बनाएं. दोनों ओर बड़े और गोल कान का आकार बनाइए. फिर एक लंबी घुमावदार सूंड (trunk) बनाएं. ऊपर मुकुट (क्राउन) का आउटलाइन बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Decoration: केवल 1,000 रुपये में बप्पा के घर को बनाएं पार्टी वाइब वाला मंडप, देखते रह जाएंगे लोग

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel