SBI recruitment 2025 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इंवेस्टमेंट ऑफिसर, मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर समेत कुल 103 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को कांट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा.
कुल पद 103
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर 46
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट 22
रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड 19
हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च) 1
जोनल हेड (रिटेल) 4
रीजनल हेड 7
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (मैनेजर) 2
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) 2
आवश्यक योग्यता
इंवेस्टमेंट ऑफिसर पद के लिए मान्यताप्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से फाइनेंस, अकाउंटेंसी, बिजनेस मैनेजर, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, कैपिटल मार्केट, बार्केट, इंश्योरेंस, एग्रीकल्चर साइंस में पोस्टग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को न्यूनतम 4 साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Board exam preparation tips : साफ-सुथरा डायग्राम बढ़ा सकता है बोर्ड परीक्षा में स्कोर
आयु सीमा
हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च), जोनल हेड (रिटेल), रीजनल हेड पदों के लिए आयु 35 से 50 वर्ष, रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड एवं इंवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के लिए 28 से 42 वर्ष, इंवेस्टमेंट ऑफिसर एवं प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (मैनेजर) के लिए 30 से 40 वर्ष एवं सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) के लिए 25 से 36 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अंतिम तिथि : 17 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://sbi.bank.in/documents/77530/52947104/Advertisement+_Wealth+MGMT_27.10.2025.pdf/717eb027-4b72-c427-9a5a-e254a35108af?t=1761543501962

