Sachin Tendulkar Kids Education: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से पूरी दुनिया में नाम कमाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके दोनों बच्चे भी कमाल कर रहे हैं? एक ने किताबों की दुनिया में गहरी पहचान बनाई है, तो दूसरा खेल के मैदान पर अपनी धाक जमाए हुए है. आइए जानते हैं किसने कहां से की पढ़ाई और कौन सा रास्ता चुना करियर के लिए.
अर्जुन तेंदुलकर- क्रिकेट का संघर्ष और जुनून (Arjun Tendulkar Education)
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने पढ़ाई की शुरुआत मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. आगे चलकर उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. मैदान पर अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं. उन पर शुरू से ही ‘सचिन के बेटे’ का टैग लगा, लेकिन अर्जुन ने साबित किया कि क्रिकेट में जगह मेहनत और प्रदर्शन से ही मिलती है.
सारा तेंदुलकर- विदेश से मेडिकल डिग्री (Sara Tendulkar Education)
सचिन की बेटी सारा हमेशा से पढ़ाई में बेहद होशियार रही हैं. उन्होंने भी अपनी शुरुआती शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से मेडिसिन की डिग्री हासिल की. यह सफर आसान नहीं था, लेकिन लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
सारा की मां अंजली तेंदुलकर, जो खुद एक पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) हैं, उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं. मां के पेशे ने ही सारा को मेडिसिन चुनने और समाज की सेवा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया.
शिक्षा और खेल का परफेक्ट बैलेंस
तेंदुलकर परिवार की खासियत यही है कि यहां खेल और पढ़ाई दोनों का बराबर महत्व है. बेटा अर्जुन क्रिकेट के मैदान पर मेहनत कर रहा है, तो बेटी सारा चिकित्सा जगत में अपना भविष्य गढ़ रही हैं. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में अलग राह चुनी, लेकिन मेहनत और जुनून के दम पर खुद की पहचान बनाई.
यह भी पढ़ें: नहीं चाहिए 1.5 करोड़ की जॉब, नीरज चोपड़ा की पत्नी हैं बेहद पढ़ी-लिखी, जानें डिग्रियां

