19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं चाहिए 1.5 करोड़ की जॉब, नीरज चोपड़ा की पत्नी हैं बेहद पढ़ी-लिखी, जानें डिग्रियां

Himani Mor Education: ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर ने टेनिस छोड़ खेल बिजनेस में करियर बनाने का फैसला लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय और अमेरिका से पढ़ाई करने वाली हिमानी ने 1.5 करोड़ का ऑफर ठुकराकर अपने सपनों को प्राथमिकता दी है.

Himani Mor Education: भारतीय खेल जगत में जहां नीरज चोपड़ा अपने भाले से नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी हिमानी मोर ने भी साहसिक कदम उठाया है. पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी ने करोड़ों के आकर्षक ऑफर ठुकराकर रैकेट को अलविदा कह दिया और अब खेल बिजनेस में अपना भविष्य बनाने का निर्णय लिया है.

करोड़ों का ऑफर ठुकराया

हिमानी मोर ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ा अहम फैसला लिया। उनके पिता चंद मोर ने बताया कि हिमानी को अमेरिका से 1.5 करोड़ रुपये का स्पोर्ट्स से जुड़ा ऑफर मिला था. यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर अपने बिजनेस वेंचर पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया.

मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि

हिमानी मोर की पढ़ाई भी काफी उल्लेखनीय रही है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद, अमेरिका के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट में स्पेशल डिग्री हासिल की. यही शैक्षणिक पृष्ठभूमि अब उन्हें खेल बिजनेस की दुनिया में मजबूती दे रही है.

नीरज के साथ यूरोप में

वर्तमान में हिमानी यूरोप में अपने पति नीरज चोपड़ा के साथ हैं. नीरज यहां आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. इस दौरान हिमानी भी अपने नए करियर की योजना और तैयारी में जुटी हुई हैं.

शादी के बाद तुरंत विदेश रवाना

इस साल की शुरुआत में हिमानी और नीरज ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक निजी समारोह में शादी की थी. शादी बेहद सादगी से हुई और इसकी जानकारी केवल सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए साझा की गई. शादी के तुरंत बाद यह कपल अमेरिका चला गया, और अब तक औपचारिक रिसेप्शन नहीं हुआ है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर नीरज का फोकस

दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है. माना जा रहा है कि नीरज खुद को टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (17-18 सितंबर) के लिए बचाकर रख रहे हैं. वहां से देश को एक और ऐतिहासिक प्रदर्शन की उम्मीद है.

यह भी पढ़े: PM Rojgar Yojana: PM मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान, युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना शुरू

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel