RSOS Topper List: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की तरफ से ओपन स्कूलिंग बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. कुल मिलाकर इस परीक्षा में हजारों परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और कई छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. इसका परिणाम 46.1% रहा है. वहीं कक्षा 12वीं में 40,830 परीक्षार्थी शामिल हुए और इसका परिणाम 49.1% रहा है. यह आंकड़े राज्य में ओपन स्कूल की बढ़ती स्वीकार्यता और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधार को दर्शाते हैं.
RSOS Topper List: राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड टॉपर
कक्षा 12वीं के परिणाम में बालोतरा के सुमित ने 86% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. राजसमंद जिले के प्रियांक ने 85.08% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया है. लड़कियों की कैटेगरी में चूरू की रुखसाना बेगम ने 88.06% अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वहीं डूंगरपुर की खुशबु जैन ने भी 88% अंक अर्जित कर दूसरा स्थान पाया है. इन छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि ओपन स्कूल के माध्यम से भी उत्कृष्ट परिणाम संभव हैं.
कक्षा 10वीं के टॉपर्स में लड़कों की कैटेगरी में जोधपुर के अरमान ने 85.04% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. सिरोही के गजेंद्र सिंह ने 83.08% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं लड़कियों की कैटेगरी में जयपुर की हीना ने 89.08% अंकों के साथ टॉप किया है. फलोदी की ममता और जैसलमेर की चंदू कंवर ने 85% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम
इस परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन यह साबित करता है कि ओपन स्कूलिंग भी मुख्यधारा की शिक्षा के बराबर अवसर दे रही है. जिन विद्यार्थियों को किसी कारणवश नियमित स्कूलिंग से दूरी बनानी पड़ी, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया है. टॉपर्स ने साबित कर दिया कि अगर मेहनत और लगन हो तो कोई भी बाधा रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती.
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) के मार्च–मई 2025 सेशन के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने औपचारिक रूप से जारी किया. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी, सचिव डॉ. अरुणा शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.