RRB NTPC recruitment : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) अंडर ग्रेजुएट लेवल के 3058 एवं ग्रेजुएट लेवल के 5810 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सरकारी नौकरी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
कुल पद 8868
एनटीपीसी – अंडर ग्रेजुएट लेवल
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 2424
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट 394
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 163
ट्रेन क्लर्क 77
एनटीपीसी – ग्रेजुएट लेवल
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर 161
स्टेशन मास्टर 615
गुड्स ट्रेन मैनेजर 3416
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 921
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 638
ट्रैफिक असिस्टेंट 59
आवश्यक योग्यता
अंडर ग्रेजुएट लेवल के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क पद के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर क्लर्क और ट्रेन क्लर्क पदों के लिए बारहवीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग का कौशल जरूरी है.
वहीं, ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं. जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी टाइपिंग में दक्षता की मांग की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में 1104 पदों पर अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर
आयु सीमा
अंडर ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 33 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट/ कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जायेगा. पद के अनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
आरआरबी एनटीपीसी पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये (एससी, एसटी, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये) का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2025 है, जबकि अंडर ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आवेदन 27 नवंबर, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
विवरण देखें : https://www.rrbchennai.gov.in/downloads/Final-CEN-06-2025-21-10-2025-Publish.pdf
एवं
https://www.rrbchennai.gov.in/downloads/CEN-07-2025-NTPC-UnderGraduate-English.pdf

