Railway Apprentice : रेलवे भर्ती सेल, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर की ओर से अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1962 के तहत उम्मीदवारों से अप्रेंटिस के 1104 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदकों को फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर एवं मशीनिस्ट आदि ट्रेड्स में एक वर्षीय अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा.
कुल पद 1104
अप्रेंटिस
मेकेनिकल वर्कशॉप/ गोरखपुर 390
सिग्नल वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट 63
ब्रिज वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट 35
मेकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर 142
डीजल शेड/इज्जतनगर 60
कैरिज एंड वेगन/इज्जतनगर 64
कैरिज एंड वेगन/ लखनऊ जंकशन 149
डीजन शेड/ गोंडा 88
कैरिज एंड वैगन/वाराणसी 73
टीआरडी वाराणसी 40
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से हाई-स्कूल पास करने वाले एवं संबंधित ट्रेड में आइटीआइ की योग्यता प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : BRO recruitment 2025 : बीआरओ में व्हीकल मेकेनिक समेत 542 वेकेंसी
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 16 अक्तूबर, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा, जो मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किये गये प्रतिशत के औसत के आधार पर तैयार किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को अपने आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क (100 रुपये) पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर, 2025 को शाम 5 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे.
विवरण देखें : https://ner.indianrailways.gov.in/uploads/files/1760532135478-Act%20Apprentice%20Notification%202026-27.pdf

