16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ लो, रैंक लाओ, नहीं तो मजदूरी करना, IIT Bombay का स्टूडेंट जमकर हुआ ट्रोल, यूजर्स ने कहा बकवास मत करो

IIT Bombay Student Viral Video: आईआईटी बॉम्बे इन दिनों चर्चा में है. वहीं इस बीच IIT Bombay के एक स्टूडेंट का वीडियो यूट्यूब पर देखा जा रहा है, जिसमें वो सिविल इंजीनियरिंग को खराब बता रहा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए, जानते हैं पूरा मामला.

IIT Bombay Student Viral Video: इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छा मार्क्स और रैंक बहुत जरूरी है. अगर स्कोर अच्छा नहीं रहा तो मनपसंद कॉलेज और ब्रांच नहीं मिलता. ऐसे में कुछ स्टूडेंट कॉम्प्रोमाइज करके एडमिशन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्हें बार-बार अफसोस होता है. इससे बचने के लिए IIT Bombay के स्टूडेंट ने जेईई अभ्यर्थियों को मेहनत से पढ़ने की सलाह दी है. आईआईटी बॉम्बे के इस छात्र का वीडियो हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा गया है.

IIT Bombay CE Student: आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट ने कहा पढ़ लो नहीं तो…

यूट्यूब पर शौर्य जोकि आईआईटी बॉम्बे के छात्र हैं अपना चैनल चलाते हैं. उनके चैनल का नाम @ShouryaGoyalIITB है. हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें शौर्य कहते हैं कि जेईई अभ्यर्थी (JEE Aspirant) जितने भी हैं, उनसे हम बस ये कहना चाहेंगे कि तुमलोग पढ़ लो नहीं तो अगर कम रैंक आई और बेकार मार्क्स आए तो हमारी तरह सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) करनी पड़ेगी.

IIT Bombay Student Viral Video: वीडियो में क्या है?

पीछे से उनके दोस्त ने कहा इसका उदाहरण में आपको दिखाता हूं. देखो हमलोग मजदूरी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शौर्य और उनके दोस्त रेंजिंग रॉड (Ranging Rod) और अन्य मेजरमेंट टूल्स लेकर अपने डिपार्टमेंट जा रहे हैं.

आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट का वीडियो

शौर्य के इस वीडियो पर यूजर्स ने दिया फीडबैक

शौर्य के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कॉमेंट्स किए हैं. सक्षम शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई सक्सेस से सफर कर रहे हैं (Bro is Suffering From Success), एक ने कहा कि भाई सिविल में ऑन पेपर सैलरी कम होती है, लेकिन ऑफ पेपर…खास कर भारत में. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर आपके पास जानकारी होती तो आप सिविल ब्रांच पर हंस नहीं रहे होते. सिविल इंजीनियरिंग इस दुनिया का बेस कोर है. वहीं किसी ने सिविल इंजीनियरिंग को Evergreen यानी कि सदाबहार ब्रांच कहा.

Shourya Goyal: कौन हैं शौर्य गोयल?

शौर्य आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट हैं. वो @ShouryaGoyalIITB नाम से यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं. उनके चैनल पर 31 हजार सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने अभी तक 145 वीडियोज अपलोड किए हैं. वे अपने चैनल के जरिए IIT Bombay की लाइफ के बारे में बताते हैं. साथ ही जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हैं.

क्यों है आईआईटी बॉम्बे खास?

वहीं अपने एक अन्य वीडियो में वे बताते हैं कि किस तरह IIT Bombay अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से अलग है. यहां पढ़ाई के अलावा, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, फेस्ट, हाईटेक लाइब्रेरी जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं जो IIT-B को अन्य सभी कॉलेज से अलग और खास बनाता है.

Iit Bombay Placement
IIT Bombay Placement

IIT Bombay Placement: आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट पर एक नजर

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIT Bombay में स्टूडेंट्स को टॉप लेवल की पढ़ाई, रिसर्च और इनोवेशन का मौका मिलता है. यहां ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी तक की पढ़ाई होती है. आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022-23 में सिविल ब्रांच में कुल 129 जॉब ऑफर किया गया था. वहीं इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 214 और मैकेनिकल में 191 जॉब ऑफर किया गया था. सबसे ज्यादा जॉब कंप्यूटर साइंस की ब्रांच में ऑफर किया गया था. इस ब्रांच में कुल 228 जॉब ऑफर किया गया था.

Ravi Shastri Podcast
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें- IIT Bombay Mess Food: आईआईटी का खाना देख, स्टूडेंट ने कहा- मैं हरियाणा से हूं, कभी नहीं देखा…

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel