CGU Bhubaneswar: भुवनेश्वर स्थित सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी (सीजीयू) ने ‘विमर्श- द एचआर कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन किया. यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ा प्लैटफॉर्म साबित हुआ, जहां एचआर लीडर्स, एकेडमिक्स और बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य बदलती कॉर्पोरेट दुनिया और करियर अवसरों पर खुलकर चर्चा करना था.
CGU Bhubaneswar में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स
कार्यक्रम में कई जाने-माने वक्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. जेएसएल (अंगुल) के दिलीप सिन्हा और फाल्कन मरीन एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के अनिल प्रसाद मोहंती समेत अन्य विशेषज्ञों ने एचआर सेक्टर में आ रहे नए बदलावों पर बात की. उन्होंने बताया कि आज कंपनियां सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल स्किल्स, टीमवर्क और समस्या-समाधान क्षमता को ज्यादा महत्व दे रही हैं.
इंडस्ट्री-एकेडमिक्स कोलेबोरेशन पर जोर
कॉन्क्लेव के दौरान सीजीयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अहम बातें रखीं. वाइस चांसलर प्रो (डॉ) बंशीधर माझी, प्रो वाइस चांसलर प्रो (डॉ) गुडा श्रीदेवी, एडवाइजर प्रो अमूल्य महापात्रा और कन्वीनर प्रो (डॉ) संजीता लेंका ने कहा कि छात्रों को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने के लिए इंडस्ट्री और एकेडमिक्स का मजबूत जुड़ाव बेहद जरूरी है.
छात्रों के लिए सीख और नए अवसर
इस कॉन्क्लेव ने छात्रों को इंडस्ट्री के टॉप एचआर प्रोफेशनल्स से सीधे जुड़ने का मौका दिया. इससे उन्हें नौकरी की वास्तविक जरूरतों को समझने, नए ट्रेंड्स जानने और करियर प्लानिंग में मदद मिली. ‘विमर्श- द एचआर कॉन्क्लेव 2025’ ने साबित किया कि सीजीयू लगातार छात्रों को बेहतर अवसर और इंडस्ट्री कनेक्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में खुला ग्लोबल फिनटेक हब, स्टार्टअप्स को मिलेगा नया मंच

