UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और अब लाखों छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि यूपी बोर्ड ने अपने निर्धारित समय से तीन दिन पहले ही कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है. 19 मार्च से कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसके लिए राज्य के 75 जिलों में कुल 261 कॉपी चेकिंग केंद्र बनाए गए थे. कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 5 अप्रैल तक का समय था लेकिन यह काम समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है. यूपी बोर्ड में छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा होती है और इसी वजह से वहां कॉपियों की जांच के लिए 1,41,510 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी. ऐसे में यहां देखें कब तक आ सकता है परिणाम और कैसे कर सकेंगे आप डाउनलोड.
कब तक आएगा UP Board 10वीं-12वीं का परिणाम ?
UP Board में कॉपियों की चेकिंग का कार्य पूरा हो चुका है और अब बोर्ड मार्कशीट और फाइनल रिजल्ट तैयार करने में जुट गया है. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड 20 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बता दें कि 10वीं और 12वीं का परिणाम अलग- अलग दिन जारी होगा. दोनों परिणाम एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिए जायेंगे और इसके बाद बोर्ड कंपार्टमेंटल एग्जाम की तैयारी करेगा.
कैसे चेक करें UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “Result” का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- आपको 10वीं या 12वीं जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना है उसके विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, वहां अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
Also Read: Lalu Yadav Education: BA LLB से लेकर सियासत के शिखर तक तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं लालू यादव