SBI Clerk Mains Result: अगर आपने इस साल SBI क्लर्क मेन परीक्षा 2025 दी है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बहुत जल्द इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें.
कब हुई थी परीक्षा?
SBI ने क्लर्क मेन परीक्षा का आयोजन 10 और 12 अप्रैल 2025 को किया था. परीक्षा में कुल 190 सवाल पूछे गए थे जो 200 अंकों के थे. परीक्षा की समय-सीमा 2 घंटे 40 मिनट थी. इस बार भी नेगेटिव मार्किंग लागू रही — यानी हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे.
पहले कब आया था रिजल्ट?
गौरतलब है कि SBI ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट इससे पहले 28 मार्च 2025 को जारी किया था. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को किया गया था.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 13,735 क्लर्क पद भरे जाएंगे. इनमें:
- 5,870 पद जनरल कैटेगरी के लिए
- 1,361 पद EWS
- 3,001 पद OBC
- 2,118 पद SC
- 1,385 पद ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं
ये नियुक्तियां देशभर में SBI की विभिन्न शाखाओं के लिए की जाएंगी.
चयन प्रक्रिया
SBI क्लर्क भर्ती में कुल तीन चरण होते हैं:
- प्रीलिम्स परीक्षा
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- स्थानीय भाषा परीक्षण – उम्मीदवार को चुनी गई क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा देनी होती है.
कैसे चेक करें SBI Clerk Mains परीक्षा का रिजल्ट ?
- SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- ‘Recruitment of Junior Associates’ लिंक चुनें.
- ‘SBI Clerk Mains Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- खुले हुए PDF में अपना नाम या रोल नंबर Ctrl+F से खोजें.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रखें.
Also Read: MBBS Abroad Fees: MBBS की पढ़ाई कहां है सबसे महंगी? फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश
Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?