SBI Clerk Mains Result 2025 in Hindi: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करने वाला है. जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी, वे काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक बैंक की ओर से रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है.
SBI Clerk Mains Result 2025: स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा
SBI Clerk Mains Result 2025 के स्कोरकार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक, क्वालिफाइंग स्टेटस (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण) और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स की जानकारी होगी. इन जानकारियों को ध्यान से चेक करना जरूरी होगा.
परीक्षा का संक्षिप्त विवरण
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को हुई थी, जिसका परिणाम 28 मार्च को घोषित किया गया था. मेन्स परीक्षा में कुल 190 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जो 200 अंकों के थे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट रही. प्रश्न सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित थे. हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाती थी.
पढ़ें: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास
SBI Clerk Mains Result 2025: आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें अगली प्रक्रिया के रूप में स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (Local Language Proficiency Test) देनी होगी. इसके बाद मेन्स और भाषा परीक्षा दोनों में सफल अभ्यर्थियों के नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे और उन्हें नियुक्ति दी जाएगी.
रिक्तियां और सैलरी
SBI इस साल कुल 13,735 जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती कर रहा है. चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआती बेसिक वेतन 17,900 प्रतिमाह मिलेगा, जिसमें स्नातक उम्मीदवारों के लिए दो अतिरिक्त वेतनवृद्धियां शामिल हैं. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं.
पढ़ें: Success Story: मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, तमिलनाडु बोर्ड में टॉप कर बढ़ाया बिहार का मान
ऐसे करें SBI Clerk Mains Result 2025 चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
1. SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
2. ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें
3. ‘Current Openings’ में जाकर ‘SBI Junior Associate (Clerk) Mains Result 2025’ लिंक को ढूंढें
4. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें
5. सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं
साथ ही SBI रिजल्ट के साथ कट-ऑफ मार्क्स और फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा.