MP Board Result 2025 in Hindi: जो भी छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनका रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही जारी कर देगा. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक चली थीं. इस बार कुल करीब 18 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 10वीं के करीब 9 लाख छात्र और 12वीं के 8.5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल थे. परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थीं.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस, मोबाइल ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं. इस साल लाखों छात्र इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं और अब सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने के आसान तरीके. (MP Board Result class 10th 12th 2025)
How to check MP board 10th 12th result 2025 in Hindi: ऐसे ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही रिजल्ट जारी होने पर आप यहां दिए गए अन्य माध्यमों से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं क्योंकि कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाती है.
- mpbse.nic.in
- mpresults.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
पढ़ें: ये हैं देश के वो खास IITs, जहां से निकले कुछ ऐसे छात्र… जो बन गए साधु-संन्यासी!
How to check MP board 10th 12th result 2025: स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
1. सबसे पहले ऊपर दी गई वेबसाइट mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in में से कोई एक वेबसाइट खोलें.
2. दूसरे स्टेप में “एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024” या “12वीं रिजल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
3. तीसरे स्टेप में रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
4. चौथे स्टेप में सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अंत में अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
एमपीबीएसई ने छात्रों की सुविधा के लिए एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने की सुविधा भी दी है.
कक्षा 10वीं के लिए:
मैसेज बॉक्स में जाकर लिखें- MPBSE10 <स्पेस> रोल नंबरइसे 56263 पर भेजें.
कक्षा 12वीं के लिए:
मैसेज में लिखें- MPBSE12 <स्पेस> रोल नंबर
इसे 56263 पर भेजें.
कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.
मोबाइल ऐप से रिजल्ट कैसे चेक करें
स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर से ‘MPBSE MOBILE APP’ या ‘MP Mobile’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद “Know Your Result” सेक्शन में जाकर रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.
MP Board Result 2025: परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. इससे जुड़ी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें: फार्मेसी में है रुचि? कम फीस में बी फार्मा करना है तो भोपाल के ये सरकारी कॉलेज हैं बेस्ट