JNVST Answer Key in Hindi: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 9 अप्रैल को कक्षा 6 की जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2025) की आंसर-की जारी कर दी है. इसके साथ ही कटऑफ अंक भी घोषित किए गए हैं. छात्र navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर आंसर-की और कटऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
NVS ने A से लेकर L सेट तक की आंसर-की जारी की है. इसके अलावा A-पंजाबी से लेकर L-पंजाबी तक के सभी सेट की उत्तर कुंजी भी उपलब्ध करवा दी गई है. छात्र navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर संबंधित सेट की उत्तर कुंजी और कटऑफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की से छात्र अपने सही और गलत उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका चयन हो पाएगा या नहीं.
यह भी पढ़ें- SEBA Assam HSLC Result 2025: असम 10वीं का रिजल्ट कल, यहां सबसे पहले करें चेक
JNVST Answer Key कैसे चेक करें?
JNVST Class 6 Answer Key चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट – navodaya.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर JNVST कक्षा 6 उत्तर कुंजी 2025 लिंक देखें
- संबंधित प्रश्न पत्र सेट (A, B, C…L या पंजाबी सेट) के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजी पीडीएफ खुल जाएगी
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रखें
- आप अपने स्कोर की गणना करने के लिए आंसर-की के साथ अपने उत्तरों का मिलान करें.
18 जनवरी 2025 को हुई परीक्षा (JNVST Answer Key in Hindi)
JNVST 2025 परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। छात्रों को उत्तर कुंजी या कटऑफ अंक देखने और डाउनलोड करने के लिए कोई लॉगिन डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा सभी छात्रों के लिए सीधे उपलब्ध है. कैंडिडेट्स यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने कटऑफ अंक देख सकते हैं.
JNVST Answer Key चेक करने के लिए यहां क्लिक करें