JEE Advanced AAT 2025 Result: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) कानपुर ने JEE Advanced AAT 2025 (आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट) का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो आईआईटी में B.Arch (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. AAT परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले JEE Advanced पास करना जरूरी होता है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि रिजल्ट कैसे चेक करें, एडमिशन प्रोसेस क्या है और किन कॉलेजों में B.Arch कोर्स मिलता है.
JEE Advanced AAT 2025 Result कैसे देखें?
JEE Advanced AAT 2025 Result ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए AAT 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालें.
- “Submit” बटन पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
कब हुई थी परीक्षा? (JEE Advanced AAT 2025 Result)
- AAT 2025 की परीक्षा 5 जून 2025 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई थी.
- यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली गई थी.
- इसमें सिर्फ वही उम्मीदवार बैठ सकते थे, जिन्होंने JEE Advanced 2025 पास किया हो.
- JEE Advanced का रिजल्ट 2 जून 2025 को घोषित किया गया था.
BArch में एडमिशन का प्रोसेस (JEE Advanced AAT 2025 Result)
AAT पास करने वाले छात्रों को IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, और IIT (BHU) वाराणसी में B.Arch कोर्स में दाखिला मिल सकता है. खास बात यह है कि AAT में कोई रैंक लिस्ट जारी नहीं होती, सिर्फ पास या फेल स्टेटस बताया जाता है. एडमिशन के लिए छात्र को JEE Advanced की All India Rank (AIR) के आधार पर सीट दी जाती है. AAT में पास होने के लिए कटऑफ से ज्यादा अंक लाना जरूरी होता है.
योग्यता और कटऑफ (JEE Advanced AAT 2025 Result)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं में 75% अंक होने चाहिए. AAT में सफल होने के बाद भी दाखिला केवल उन्हीं को मिलेगा, जिनकी JEE Advanced रैंक अच्छी होगी और जो काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें- Best BTech College: IIT दिल्ली में B.Tech इन डिजाइन शुरू, JEE Advanced के साथ ये योग्यता भी जरूरी