GATE 2025 Scorecard Released in Hindi: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) रुड़की ने 28 मार्च को आधिकारिक तौर पर GATE 2025 स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट – gate2025.iitr.ac.in से अपने स्कोरकार्ड एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट और जानकारी के लिए चेक करते रहें.
19 मार्च को आया था रिजल्ट (GATE Scorecard Released in Hindi)
GATE 2025 के नतीजे पहले 19 मार्च को घोषित किए गए थे, साथ ही शीर्ष रैंक वालों की सूची भी जारी की गई थी. यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को कई सत्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 10 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- RRB JE CBT 2 Exam Date Out: इस दिन होगी जूनियर इंजीनियर परीक्षा, एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख देखें
GATE 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?
गेट का रिजल्ट (GATE 2025 Result) आने के बाद कैंडिडेट्स इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- चरण 1: सबसे पहले GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं
- चरण 2: वेबसाइट पर उपलब्ध GATE परिणाम डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
- चरण 3: अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- चरण 4: फिर सबमिट पर क्लिक करें
- चरण 5: आपका GATE 2025 स्कोरकार्ड (GATE score card 2025) दिखाई देगा
- चरण 6: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.
GATE के बारे में (GATE in Hindi)
GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को हुई थी. यह प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की गई थी: सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. GATE 2025 के लिए आंसर-की और रिस्पांस शीट 27 फरवरी को जारी किए गए थे.
GATE 2025 Scorecard Released : चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक