10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CA Topper Mukund Agiwal: मध्य प्रदेश के मुकुन्द का कमाल! सीए फाइनल में 600 में से 500 अंक लाकर किया टॉप

CA Topper Mukund Agiwal: मुकुन्द अगीवाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के धामनोद (Dhamnod) शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने सीए फाइनल परीक्षा में कुल 500 अंक और 83.33 % के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है.

CA Topper Mukund Agiwal: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल (CA Final) और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (CA Intermediate) परीक्षा और सीए फाउंडेशन परीक्षा (CA Foundation) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीए फाइनल परीक्षा में मध्य प्रदेश के मुकुन्द अगीवाल (Mukund Agiwal) ने टॉप किया है.

मध्य प्रदेश के मुकुन्द ने हासिल किया AIR 1

मुकुन्द अगीवाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के धामनोद (Dhamnod) शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने सीए फाइनल परीक्षा में कुल 500 अंक और 83.33 % के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है.

ICAI ने जारी किया रिजल्ट

ICAI ने फाइनल और इंटरमीडिएट (ICAI CA Final And Intermediate Result) दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है, जबकि सीए फाउंडेशन परीक्षा का अलग से जारी किया गया है. परिणाम जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मुकुन्द अगीवाल को बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने सीए परीक्षा का काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं अब वो आगे एक सफल सीए बनने की तैयारी में जुट जाएंगे.

इस साल सीए फाइनल परीक्षा का पासिंग प्रतिशत कम रहा

सीए फाइनल परीक्षा में कुल 11,466 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ग्रुप-I के लिए, 51,955 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,811 पास हुए. ग्रुप 1 परीक्षा का पासिंग पर्सेटेंज 24.66% रहा. ग्रुप-II में, 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 8,151 पास हुए, जिससे पासिंग पर्सेंटेज 25.26 प्रतिशत रहा. दोनों ग्रुपों की परीक्षा में 16,800 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 2,727 पास हुए, जिससे पासिंग पर्सेटेंज 16.23 प्रतिशत रहा.

यह भी पढ़ें- कैसे बनते हैं डेटाबेस इंजीनियर, Google Microsoft में भी डिमांड

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel